23% प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन: कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विक्टोरिया अस्पताल में लगवाया वैक्सीन, 34 सेंटर्स पर 4760 फ्रंट लाइन वर्कर्स में 1106 ही पहुंचे

23% प्रतिशत हुआ वैक्सीनेशन: कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने विक्टोरिया अस्पताल में लगवाया वैक्सीन, 34 सेंटर्स पर 4760 फ्रंट लाइन वर्कर्स में 1106 ही पहुंचे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Collector Karmaveer Sharma Vaccinated Vaccine At Victoria Hospital, Reached 1106 Out Of 4760 Front Line Workers At 34 Centers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विक्टोरिजया जिला अस्पताल में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लगवाया वैक्सीन।

  • पुलिस लाइन, जेल, एसएएफ, आईटीबीपी में भी हुआ वैक्सीनेशन, अब रह गए लोगों को बुधवार को मिलेगा मौका
  • दूसरे चरण के लिए 15 हजार 500 वर्कर्स को लगना है टीका, पिन कोड के अनुसार हो रहा वैक्सीनेशन

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दूसरे चरण का वैक्सीनेशन सोमवार को निराश करने वाला है। जिले में 34 सेंटर्स पर कुल 4760 फ्रंट लाइन वर्कर्स में 1106 लोग ही वैक्सीन लगवाने पहुंचे। हालांकि इन कर्मियों को अभी एक मौका और मिलेगा। इसके बाद उनके नाम पोर्टल से हटा दिए जाएंगे। सोमवार को विक्टोरिया जिला अस्पताल में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पहुंच कर वैक्सीन लगवाया।

18 सेंटर्स पर कोवीशील्ड तो 16 पर कोवैक्सीन लगा
जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों, केंद्रीय कर्मियों, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। सोमवार को जिले में 16 स्थानों पर कोवैक्सीन के डोज लगाए गए। वहीं 18 सेंटर्स पर कोवीशील्ड के डोज लगाए गए। सभी सेंटर्स पर इस बार 140-140 लोगों को मैसेज भेजे गए थे। पुलिस लाइन अस्पताल में दो सेंटर्स पर 280 लोगों में 35 लोग ही पहुंचे। पावर मैनेजमेंट कंपनी के अस्पताल में चार सेंटर पर 560 कर्मियों में 19 लोग ही पहुंचे। एसएएफ 6 बटालियन रांझी में दो सेंटर पर 280 लोगों में चार पहुंचे। मनमोहन नगर में चार सेंटर बनाए गए थे। एक सेंटर पर महज एक कर्मी ही टीका लगवाने पहुंचा।
आईटीबीपी के जवान रहे आगे
जिले में इस बार आईटीबीपी के जवानों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। जमतरा में ही सेंटर बनाया गया था। यहां 140 लोगों में 80 वैक्सीन लगवाने पहुंचे। यह सबसे अधिक है। जिले में 18 सेंटर्स पर जहां कोवीशील्ड का टीका लगाने के लिए 2520 लोगों केा बुलाया गया था। वहां 398 लोग ही टीका लगाने पहुंचे। जबकि 16 सेंटर्स पर 2240 को काेवैक्सीन का टीका लगना था। इसमें 707 लोग पहुंचे थे।
पहले चरण में 74 प्रतिशत हुआ था वैक्सीनेशन
जिले में 16 जनवरी से चार फरवरी के बीच हुए पहले चरण के वैक्सीनेशन में 74 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इस बार वैक्सीनेशन के लिए चार दिन तय किया गया है। अब 10, 11 व 13 फरवरी को वैक्सीनेशन होगा। इसके बाद पहले चरण में वैक्सीन लगवा चुके लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा।
कलेक्टर ने वैक्सीन लगवाया
कोरोना वेक्सिनेशन के दूसरे चरण के पहले दिन सोमवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया भी मौजूद थे। कलेक्टर ने फ्रंट लाइन वर्कर्स से अपील की कि वे बिना भ्रम या डर के वैक्सीन लगवाएं। कोरोना से बचाव का यही सुरक्षित तरीका है।
कोवैक्सीन के एक वायल में 20 डोज
कोवैक्सीन का टीका भोपाल से आया था। इसके एक वायल में 20 डोज है। पहले चरण में 17 हजार 282 लोगों को वैक्सीन लगी थी। जबकि 23 हजार 276 के लिए वैक्सीन आई थी। इसी कारण बच गई कोवीशील्ड की वैक्सीन भी 18 सेंटर्स पर लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिाकरी डॉक्टर शत्रुघन दाहिया के मुताबिक इस बार दूसरे चरण के फ्रेंट लाइन वर्कर्स की सूची भोपाल से ही विभागवार प्राप्त हुई थी। कुल 15 हजार 560 को टीका लगना है। कर्मियों को पिन कोड के अनुसार अपने पास के शासकीय अस्पताल में बनाए गए सेंटर्स पर टीका लगवाना होगा।



Source link