CM शिवराज का एक्शन: कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह व नीमच जितेंद्र सिंह तथा एसपी िनवाड़ी वाहिनी सिंह व गुना राजेश सिंह को हटाया

CM शिवराज का एक्शन: कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह व नीमच जितेंद्र सिंह तथा एसपी िनवाड़ी वाहिनी सिंह व गुना राजेश सिंह को हटाया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Collector Betul Rakesh Singh And Neemuch Jitendra Singh And SP Niwari Vahini Singh And Guna Rajesh Singh Removed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के समाप्त होते ही दो जिलों के कलेक्टर और दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हटाने के निर्देश दिए हैं।

  • पिछली दो कांफ्रेंस में कटनी कलेक्टर, नीमच व कटनी एसपी और नगर निगम कमिश्नर ग्वालियर को हटाया गया था।

कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के समाप्त होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जिलों के कलेक्टर और दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गुना के सीएसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा गया है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि शराब माफिया और मिलावटखोंरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस शाम 7:30 बजे खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को निर्देश दिए हैं कि कलेक्टर बैतूल राकेश सिंहव नीमच जितेंद्र सिंह तथा एसपी िनवाड़ी वाहिनी सिंह व गुना राजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इसके साथ ही गुना सीएसपी टीएस बघेल को भी हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। बता दें कि इससे पहले हुई दो कॉन्फ्रेंस में कटनी कलेक्टर, नीमच व कटनी एसपी और नगर निगम कमिश्नर ग्वालियर को हटाया गया था। दरअसल मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को मिलावट खोरी, अवैध निर्माण सहित अन्य अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इन अभियान को लेकर जिले वार रेटिंग की गई है।

बैठक में बताया कि गया कि कौन से जिलों ने बेहतर काम किया और किन जिलों का परफार्मेंस ठीक नहीं रहा। बैठक में एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जो अफसर अच्छा काम करेगा, उसकी पीठ थपथपाई जाएगी और जो अच्छा काम नहीं करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे।



Source link