इशांत शर्मा ने पहला टेस्ट 2007 में खेला था. (फोटो: AFP)
India vs England: इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने रविवार को इंग्लैंड के डेनियल लॉरेंस (Daniel Lawrence) को आउट कर यह उपलब्धि अपने नाम की. इशांत शर्मा टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं.
- News18Hindi
- Last Updated : February 8, 2021, 1:36 pm IST
नई दिल्ली. इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने रविवार को इंग्लैंड के डेनियल लॉरेंस (Daniel Lawrence) को आउट कर यह उपलब्धि अपने नाम की. इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं. उनसे पहले महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) और जहीर खान (Zaheer Khan) ऐसा कर चुके हैं. तीन भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन भी 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. इशांत शर्मा के करियर की 10 खास बातें: