IND VS ENG: रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में इस्तेमाल हो रही गेंद पर उठाया सवाल, कहा-ऐसा कभी नहीं देखा– News18 Hindi

IND VS ENG: रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में इस्तेमाल हो रही गेंद पर उठाया सवाल, कहा-ऐसा कभी नहीं देखा– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एसजी टेस्ट गेंद से प्रभावित नहीं दिखे और उन्हें यह अजीब लगा कि 40 ओवर के भीतर ही गेंद के टांके खुल गए और यह नरम हो गई. मैच में नौ विकेट ले चुके अश्विन ने कहा कि उन्होंने एसजी गेंद को इस तरह फटते कभी नहीं देखा . ऐसी खबरें थी कि मेरठ की सांसपारेल्स ग्रीनलैंड्स ( एसजी) ने श्रृंखला के लिये नयी गेंद बनाई है जो गहरे रंग की है और जिससे सीम अधिक मिलेगा लेकिन गेंदबाजों को गेंद की गुणवत्ता में कमी लगी . अश्विन ने कहा ,’ गेंद सुंदर है लेकिन हमारे लिये कुछ अजीब था . मैने कभी एसजी गेंद को सीम से इस तरह खराब होते नहीं देखा . शायद पहले दो दिन पिच कठोर होने से ऐसा हुआ लेकिन दूसरी पारी में भी 35 -40 ओवर के बाद यह देखने को मिला .’

गेंदबाजों की कब्रगाह पिच पर करीब 73 ओवर डालना आसान नहीं है लेकिन गेंदबाजी से रविचंद्रन अश्विन को इतनी खुशी मिलती है कि वह विषम परिस्थितियों में शरीर पर पड़ने वाले बोझ को भी भूल जाते हैं. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट ले लिये हैं जिसमें से छह विकेट दूसरी पारी में लिये .

गेंदबाजी के आगे सभी दर्द भूल जाता हूं- अश्विन

कमर में दर्द के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर रहे अश्विन से उसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,’ लोग काफी रोचक विश्लेषण करते हैं कि क्या होगा और क्या नहीं लेकिन एक क्रिकेटर के जेहन में यह बात सबसे आखिरी होती है .’ उन्होंने कहा ,’ रोज 40 से 45 ओवर डालना और फिर नेट्स पर जाना मेरी क्रिकेट दिनचर्या का हिस्सा है . गेंदबाजी में मुझे इतनी खुशी मिलती है कि कई बार शरीर साथ नहीं देता तो भी मैं गेंदबाजी करता रहता हूं . मुझे इससे इतना प्यार है .’

इशांत शर्मा की तरह अश्विन ने भी स्वीकार किया कि पिच पूरी तरह से सपाट है और टॉस की भूमिका अहम रही . उन्होंने कहा ,’ जब मैने विकेट देखी तो मुझे लगा कि बल्लेबाजी के लिये अच्छी होगी लेकिन दूसरे दिन से बेहतर होती जायेगी . यह वाकई सपाट पिच है और टॉस काफी अहम रहा .’ अश्विन ने कहा ,’फिर भी मेरा मानना है कि हमने आज अच्छी वापसी की . पांचवें दिन अच्छा खेलने पर हम जीत भी सकते हैं .’

वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार दूसरे टेस्ट में अर्धशतक बनाया और तमिलनाडु तथा राष्ट्रीय टीम में उनके साथी खिलाड़ी अश्विन ने उन्हें खास बल्लेबाज बताया . उन्होंने कहा ,’ वह शानदार बल्लेबाज है . कई लोग टी20 क्रिकेट के आधार पर आकलन करते हैं जिसमें वह सातवें नंबर पर उतरता है . हर कोई उसकी खास प्रतिभा को नहीं पहचान पाता कि वह कितना विशेष बल्लेबाज है .’

India vs England: विराट कोहली का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय, पिछली 31 पारियों से नहीं लगा पाए शतक

इंग्लैंड की दूसरी पारी से हैरान नहीं-अश्विन

अश्विन ने यह भी कहा कि फॉलोआन नहीं देने के इंग्लैंड के फैसले से वह हैरान नहीं थे . उन्होंने कहा ,’ उनके पास दो विकल्प थे लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजों को आराम देने के लिये फॉलोआन नहीं दिया . बाहर से यह बात उतनी अच्छी तरह से नहीं समझी जा सकती क्योंकि कई बार तरोताजा गेंदबाज थके हुए गेंदबाजों की तुलना में कमाल कर सकते हैं .’





Source link