टीएनसीए की मीडिया रिलीज के मुताबिक, ‘ दूसरे टेस्ट के लिए स्टेडियम आने वाले दर्शकों को कुछ शर्तों का पालन करना होगा. दर्शकों को ऐसे मास्क का इस्तेमाल करना होगा जिससे मुंह और नाक ढका रहे. स्टेडियम परिसर में हर समय सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा.’ इसमें कहा गया, ‘ कोविड-19 के किसी भी लक्षण जैसे – बुखार, खांसी, जुकाम आदि को को दर्शाने वाले व्यक्ति स्टेडियम में प्रवेश देने से मना कर दिया जाएगा.’
नस्लीय व्यवहार पर होगी कड़ी कार्रवाई
अधिकारियों ने भी प्रशंसकों से किसी भी तरह की नस्लीय व्यवहार से दूर रहने का सुझाव देते हुए कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के हालिया दौरे के दौरान, भारत के कुछ खिलाड़ियों के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया था, जिसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी की थी. बयान के मुताबिक, ‘ दर्शकों को स्टेडियम के अंदर नस्लीय, धार्मिक या राजनीतिक गतिविधियों के अलावा अभद्र भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ आगाह किया जाता है. इससे खेल में खलल पड़ सकता है और ऐसे व्यक्तियों से कानून के अनुसार निपटा जायेगा.’
उन्होंने कहा, ‘ कोविड-19 और सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कोरोना वायरस के बाद पहली बार होगा जब भारत में किसी भी क्रिकेट मैच को देखने के लिए फैंस स्टेडियम जाएंगे. इसलिए बीसीसीआई और टीएनसीए कड़े नियमों के साथ दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री दे रही है.