महेंद्र सिंह धोनीः आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2021 में खेलने की पुष्टि पहले ही कर दी थी, लेकिन इसके बाद वह खेलना जारी रखेंगे या नहीं, यह तय नहीं है. अगले साल मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी भविष्य के मद्देनजर नई टीम बनाना चाहेंगे. ऐसे में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की भविष्य की योजना का हिस्सा नहीं हो सकते हैं. धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अगस्त 2020 में रिटायर हो चुके हैं. जाहिर है धोनी सीएसके से मेंटर के रूप में जुड़े रह सकते हैं. (CSK/Twitter)