KTM RC 125 का लुक- केटीएम की ये बाइक सुपरबाइक पर आधारित है. कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्ट्स बाइक की तरह लुक देने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: कार के लिए जरूरी है ये Exterior Accessories, इनके बिना Car में नहीं आएगा लुक
KTM RC 125 के फीचर्स – केटीएम की नई RC125 में आपको प्रोजेक्टर हैडलैम्प मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने इसके रियर साइट को काफी आकर्षक बनाया है. वहीं कंपनी ने इस बाइक में अपनी पुरानी बाइक से अलग फ्यूल टैक दिया है. जो इस बाइक के लुक को और भी आकर्षक बनाती है.
KTM RC125 का इंजन – केटीएम इस बाइक में 125cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है. जो 14.3bhp की पावर और 12nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. केटीएम इस बाइक को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है.