KTM RC 125 स्पोर्ट्स बाइक स्पॉट की गई, जानिए लॉन्चिंग डेट और फीचर्स– News18 Hindi

KTM RC 125 स्पोर्ट्स बाइक स्पॉट की गई, जानिए लॉन्चिंग डेट और फीचर्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. KTM जल्द ही अपनी RC125 स्पोर्ट्स बाइक का अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बाइक को पिछले दिनों टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. आपको बता दें KTM ने RC सीरिज में 200cc और 390cc में पहले ही बाइक बाजार में लॉन्च कर रखी है. ऐसे में KTM RC125 के जरिए 125cc के सेगमेंट मे भी एंट्री करने की तैयारी कर रही है. आइए जानते है KTM 125cc बाइक कब तक लॉन्च होगी और इस बाइक में आपको कैसे फीचर्स मिलेंगे.

KTM RC 125 का लुक- केटीएम की ये बाइक सुपरबाइक पर आधारित है. कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्ट्स बाइक की तरह लुक देने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें: कार के लिए जरूरी है ये Exterior Accessories, इनके बिना Car में नहीं आएगा लुक

KTM RC 125 के फीचर्स – केटीएम की नई RC125 में आपको प्रोजेक्टर हैडलैम्प मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने इसके रियर साइट को काफी आकर्षक बनाया है. वहीं कंपनी ने इस बाइक में अपनी पुरानी बाइक से अलग फ्यूल टैक दिया है. जो इस बाइक के लुक को और भी आकर्षक बनाती है.

यह भी पढ़ें: New Tata Safari खरीदने के लिए ये बैंक कर रहा है 100 फीसदी फाइनेंस, जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ मिलेंगे कई ऑफर

KTM RC125 का इंजन – केटीएम इस बाइक में 125cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है. जो 14.3bhp की पावर और 12nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. केटीएम इस बाइक को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है.





Source link