MP: आखिर क्यों पीएम मोदी ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ, इस बात पर हुए खुश

MP: आखिर क्यों पीएम मोदी ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ, इस बात पर हुए खुश


पीएम मोदी ने सिंधिया की राज्यसभा में जमकर तारीफ की. (फाइल फोटो)

सिंधिया के अलावा पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ में कहा कि हमारे कृषि मंत्री ने कृषि कानून को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 8, 2021, 1:56 PM IST

भोपाल/नई दिल्ली. राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे माननीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मुद्दे पर विस्तार से बात की है. उन्होंने अच्छी तरह से अपनी बात को रखा है. सिंधिया के अलावा पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ में कहा कि हमारे कृषि मंत्री ने कृषि कानून को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया.

बता दें, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में कांग्रेस की जमकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था- किसान को अन्नदाता कहा जाता है. किसान किसी एक जिले और राज्य का नहीं, बल्कि पूरे विश्व का पेट भरता है. किसान इस देश की रीढ़ है. लेकिन 26 जनवरी को इस देश में जो हुआ वो सबने देखा.

कांग्रेस ने पहले वकालत की थी अब विरोध कर रही है- सिंधिया

सांसद ने कहा था- आज जो कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं उन्हें मैं बताना चाहूंगा कि इस देश में 2019 में कांग्रेस के घोषणा पत्र में कृषि कानून की बात कही गई थी. उन्होंने कहा था कि किसानों से जरूर बात होनी चाहिए. सरकार ने 18 महीने तक कानून को स्थगित करने के फैसले भी लिए हैं. कांग्रेस कभी एसे कानून की वकालत करती थी, लेकिन आज वह सवाल उठा रही है. 2019 के कांग्रेस  के घोषणा पत्र में ये बातें थीं. शरद पवार ने कृषि कानूनों के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को खत भी लिखा था. लेकिन, आज यही लोग कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं.हमने बुद्धिजीवी सुना था, लेकिन कुछ लोग आंदोलनजीवी हो गए – पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए सदन को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण विश्व में एक नई आशा जगाने वाला और आत्मनिर्भर भारत की राह दिखाने वाला था. इस मौके पर जहां पीए मोदी ने विपक्ष के हर एक हमले का जवाब दिया वहीं किसान आंदोलन पर भी अपनी बात रखी. सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, हमने बुद्धिजीवी सुना था, लेकिन कुछ लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं, ऐसे लोगों से बचकर रहने की जरूरत है.








Source link