MP Weather Alert: तेजी से पलट सकता है मौसम, कई जिलों में शीतलहर की चतावनी

MP Weather Alert: तेजी से पलट सकता है मौसम, कई जिलों में शीतलहर की चतावनी


भोपाल. मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से पलट सकता है. अगले 24 घंटों में भोपाल सहित प्रदेश के 8 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में मौसम अचानक ठंडा होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

मंगलवार से मौसम में तब्दीली आएगी. ठंड का असर बढ़ेगा, सुबह और शाम के मौसम में नमी रहेगी. हालांकि, धूप निकलने से दोपहर में ठंड का असर ज्यादा नहीं रहेगा. जानकारी के मुताबिक, भोपाल सहित, जबलपुर, बैतूल, खंडवा, रायसेन, सागर, सिवनी और धार जिले में शीतलहर चलने से ठंड का असर रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इन सभी जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

सबसे कम तापमान रायसेन में

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रायसेन जिले में दर्ज किया गया. इसके अलावा खंडवा जिले में भी ठंड का असर रहा. जबकि इंदौर, बैतूल और उज्जैन जिलों में ठंड का असर सामान्य ही रहा. ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. जबकि होशंगाबाद और शहडोल संभाग के जिलों का तापमान भी स्थिर रहा.देश के बाकी हिस्सों में ये रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने इसके साथ ही समुद्री हवाओं के प्रभाव के कारण उत्‍तर पूर्वी भारत के कई हिस्‍सों में बारिश और तूफान का अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार सोमवार को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में तेज गरज के साथ बारिश होने का अंदेशा अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार तेज गरज के साथ बारिश के बाद उत्‍तर पूर्वी भारत में कोहरे और ठंड का कहर बरपेगा. आईएमडी के मुताबिक 8 और 9 फरवरी को असम, मेघायलय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

उत्तराखंड में ये रहेगा मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार को उत्‍तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऐसे में इन क्षेत्रों में ठंड भी बढ़ सकती है. ऐसा पश्चिमी विक्षोभी के प्रभाव के कारण होगा.रविवार को उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के चमोली में ग्‍लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में आए जलसैलाब के कारण मची तबाही में अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 100 से अधिक लोग अब भी इस पूरी घटना के बाद से लापता हैं. वहां राहत कार्य चलाया जा रहा है.

इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि उत्‍तराखंड में सोमवार को मौसम खुष्‍क रहेगा. मतलब राज्‍य में बारिश नहीं होगी. ऐसे में राहत कार्य में फायदा मिलेगा. वहीं मंगलवार और बुधवार की शाम को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्‍तरी उत्‍तराखंड में हल्‍की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है.





Source link