MPPEB: MP व्यापम सहायक संपरीक्षक DEO परीक्षा की ‘आंसर की जारी’, 29 जनवरी से 04 फरवरी हुई थी परीक्षा

MPPEB: MP व्यापम सहायक संपरीक्षक DEO परीक्षा की ‘आंसर की जारी’, 29 जनवरी से 04 फरवरी हुई थी परीक्षा


  • Hindi News
  • Career
  • MPPEB Released The Answer Of MP Vyapam Assistant Auditor DEO Exam, The Exam Was Held From 29 January To 04 February

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप 2- सब ग्रुप- 4 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। MP व्यापम सहायक संपरीक्षक DEO 2020 परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in के जरिए अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। MPPEB ने परीक्षा 29 जनवरी से 04 फरवरी 2021 तक आयोजित की थी।

आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं कैंडिडेट्स

किसी भी आंसर पर आपत्ति होने पर कैंडिडेट्स निर्धारित शुल्‍क जमा कर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। परीक्षा का रिजल्‍ट फरवरी के आखिरी हफ्ते तक जारी किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड आंसर की

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘MP व्यापम एग्‍जाम आंसर की’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज पर खुलने पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • आंसर की स्‍क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी, इसे डाउनलोड करें।

आंसर की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

‘अभ्युदय’ कोचिंग सेंटर:फ्री कोचिंग सुविधा के लिए 10 फरवरी से शुरू होगी रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस, 16 फरवरी से शुरू होगी क्लासेस

IGNOU TEE 2020:दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए रिवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी; 8 से 13 फरवरी तक होगी परीक्षा



Source link