NH-30 पर भीषण एक्सीडेंट, तीन की मौत: जबलपुर के सिहोरा में फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी स्कॉर्पियो, तीन ने मौके पर दम तोड़ा, दो गंभीर

NH-30 पर भीषण एक्सीडेंट, तीन की मौत: जबलपुर के सिहोरा में फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी स्कॉर्पियो, तीन ने मौके पर दम तोड़ा, दो गंभीर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Scorpio Fell From Railing From Flyover In Sihora, Jabalpur, Three Died On The Spot, Two Were Serious

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्षतिग्रस्त वाहन, इसी में पांच दोस्त निकले थे चाय पीने।

  • सिहोरा थाना अंतर्गत मझौली बाईपास स्थित फ्लाईओवर पर देर रात हुआ भीषण हादसा
  • घर में था चौक समारोह, देर रात मनसकरा ढाबा में चाय पीकर लौट रहे थे सभी

जिले में NH-30 मझौली बायपास पर रविवार देर रात भीषण हादसा हुआ। देर रात दो बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 35 फीट नीचे जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में वाहन में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक की स्थिति खतरे से बाहर है, तो दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

घटनास्थल पर फैला मृतकों का खून दे रहा हादसे की गवाही।

घटनास्थल पर फैला मृतकों का खून दे रहा हादसे की गवाही।

रात करीब 12.30 बजे निकले थे चाय पीने
जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 6 निवासी रूप सिंह ठाकुर की पोती का चौक समारोह रविवार को घर में था। रूप सिंह ठाकुर का मझला बेटा शेखर ठाकुर (30) इसी वार्ड निवासी दोस्त अखिलेश ठाकुर (18), लटूआ लखनपुर निवासी सनी पटेल (21) और दो अन्य साथी ब्राह्मण पुरा वार्ड नंबर आठ निवासी सोनू गुप्ता (28) व महावीर चौक वार्ड नंबर छह निवासी रिंकू माली (25) के साथ रात करीब 12.30 बजे वाहन एमपी 20 सीई 8176 से मनसकरा ढाबा में चाय पीने गए थे। वहां से रात दो बजे के लगभग वे घर लौट रहे थे।

इस फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर गिरा था वाहन

इस फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर गिरा था वाहन

फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए 35 फीट नीचे गिरा वाहन
मझौली बायपास NH-30 फ्लाईओवर के पास पहुंचे थे कि तभी वाहन अनियंत्रित हो गया। वाहन शेखर चला रहा था। वाहन फ्लाईओवर की 25 फीट की रेलिंग तोड़ते हुए 35 फीट नीचे गिरा। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तीनों युवकों के सिर का हिस्सा सड़क पर जा गिरा। शेखर, अखिलेश व सनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिंकू उर्फ भूरा माली का पैर फ्रैक्चर हो गया है। उसके सिर व चेहरे में भी चोटें आई हैं। उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया है। जबकि सोनू गुप्ता को हल्की चोटें आई थी। उसी ने घटना की सूचना सिहोरा पुलिस को दी।

सिहोरा पीएम हाउस पर पंचनामा की कार्रवाई करती पुलिस

सिहोरा पीएम हाउस पर पंचनामा की कार्रवाई करती पुलिस

घर में मातम का माहौल, परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल
इस दर्दनाक हादसे की खबर घर में पहुंचते ही कोहराम मच गया। चौक वाले घर में जहां चंद घंटे पहले खुशियां बिखरी हुई थी, वहां रोना मच गया। परिवार वालों को विश्वास ही नहीं हो पा रहा था कि उनके बच्चे अब नहीं रहे। शेखर प्राॅपर्टी का काम करता था। शादीशुदा शेखर के दो बच्चे हैं। उसके बड़े भाई का पहले ही निधन हो चुका है। उसकी बेटी का चौक था। शेखर का परिवार पहले मझौली बायपास पर ही रह रहा था, लेकिन छह महीने पहले ही परिवार वार्ड नंबर छह में अपने नए मकान में शिफ्ट हुआ था।

वाहन चला रहे शेखर ठाकुर (30) की जीवित अवस्था की फोटो।

वाहन चला रहे शेखर ठाकुर (30) की जीवित अवस्था की फोटो।

वाहन में सवार सनी पटेल (21) की जीवित अवस्था की फोटो।

वाहन में सवार सनी पटेल (21) की जीवित अवस्था की फोटो।

अखिलेश ठाकुर (18) की जीवित अवस्था की फोटो।

अखिलेश ठाकुर (18) की जीवित अवस्था की फोटो।



Source link