अटल स्मारक: ग्वालियर की सिरोल पहाड़ी पर 70 बीघा में बनेगा अटल स्मारक, दूर से दिखेगी आदमकद प्रतिमा

अटल स्मारक: ग्वालियर की सिरोल पहाड़ी पर 70 बीघा में बनेगा अटल स्मारक, दूर से दिखेगी आदमकद प्रतिमा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • A Memorial To Be Built In 70 Bigha On The Sirol Hill Of Gwalior, A Life size Statue Will Be Seen From Afar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पहाड़ी पर अटलजी की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। (फाइल फोटो)

  • जहां अटलजी पढ़े थे, वहां संग्रहालय बनाया जाएगा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सिरोल पहाड़ी क्षेत्र में 70 बीघा जमीन पर अटल स्मारक बनाया जाएगा। पहाड़ी पर अटलजी की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। ये प्रतिमा दूर से दिखाई देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को इसके लिए प्रारंभिक सहमति दे चुके हैं। आगे की रूपरेखा बनाने के लिए भोपाल से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम आएगी। इसमें संस्कृति विभाग और मप्र जनजातीय संग्रहालय के साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

मामले में एडीम रिंकेश वैश्य का कहना है कि सिराेल पहाड़ी पर 70 बीघा क्षेत्र में अटल स्मारक प्रस्तावित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी इस स्थान को पसंद किया गया है। अब शासन स्तर पर नियुक्त टीम यहां आकर आगे की प्रक्रिया पूरी करेगी। उसके बाद स्मारक को लेकर अंतिम निर्णय हो सकेगा।

देशभर से जुटाएंगे अटलजी की स्मृति से जुड़ीं चीजें

  • अटल स्मारक में अटलजी के जीवन को दर्शाने वाली गैलरियां बनाई जाएंगी। उनकी लिखीं कविताओं का संग्रह भी रखा जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले और गैलरी में किताबों के रूप में ये प्रदर्शित की जाएंगी। अटलजी की स्मृति से जुड़ीं चीजें व दस्तावेज ग्वालियर, दिल्ली, लखनऊ समेत दूसरे स्थानों से भी जुटाने की प्लानिंग की जा रही है।
  • अटलजी की प्रारंभिक शिक्षा गोरखी स्कूल में हुई थी। इस कारण इस स्कूल परिसर को संग्रहालय व अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल स्मार्ट स्कूल के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यहां अटलजी के साहित्यिक कार्यों को एक पुस्तकालय के रूप में स्थापित करते हुए उनसे संबंधित इंटरनेट आधारित अत्याधुनिक म्यूजियम गैलरी भी बनाई जाएगी। साथ ही अटलजी की हाजिरी वाले रजिस्टर को भी सहेज कर रखा गया है। उसे भी लोगों के लिए रखा जाएगा।



Source link