दरअसल, डीआइजी मनीष कपूरिया ने इंदौर में पदस्थापना के बाद यह नई व्यवस्था लागू की है. अब यातायात पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मिलकर व्यवस्था संभालेगी. कहा जा रहा है कि इंदौर में ड्यूटी ज्वाइन करते ही उन्होंने सबसे पहली प्राथमिकता ट्रैफिक व्यवस्था को दी है. डीआइजी मनीष कपूरिया ने आदेश दिया है कि अब रोज शाम 5 से लेकर रात 8 बजे तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. ताकि, लोगों को जाम से निजात मिल सके. इसको लेकर यातायात और पुलिस के अधिकारियों ने विशेष कार्ययोजना बनाई है. वहीं, डीआइजी मनीष कपूरिया भी खुद मौके का दौरा करेंगे और व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते रहेंगे.
शहर के तमाम चौहारों को चिंहित कर लिया गया है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के तमाम चौहारों को चिंहित कर लिया गया है, जहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम लगता है. वहीं, जिन चौराहों पर सिग्नल नहीं होने से चारों तरफ के वाहन गुजरने से वह आपस में फंसते हैं. कई चौराहों पर रोड के किनारे फल, सब्जियां की दुकान और ठेले होने के साथ उस क्षेत्र में वाहनों के अधिक दबाव के कारण जाम की स्थिति उत्पन्ना होती है. कहा जा रहा है कि धोबीघाट पूल के आगे, छावनी चौराहा, पाटनीपुरा चौराहा, आस्था टाकीज, गिटार चौराहा, पलासिया चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, मालवा मिल, बाणगंगा ब्रीज रेल्वे क्रासिंग और बंगाली चौराहा सहित कई ऐसे स्थान हैं जहां पर ट्रैफिक पुलिस और यातायात पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे.