कोरोना वैक्सीन: निगम के कर्मचारियों के नाम के आगे लिख दिया एक ही नंबर, मैसेज नहीं पहुंचे

कोरोना वैक्सीन: निगम के कर्मचारियों के नाम के आगे लिख दिया एक ही नंबर, मैसेज नहीं पहुंचे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Same Number Was Written In Front Of The Name Of The Employees Of The Corporation, The Message Did Not Reach

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस तरह अलग-अलग नामों के आगे दिखा एक ही नंबर।

  • सरकारी अमले की बड़ी चूक सामने आई
  • नए-पुराने कलेक्टोरेट और घटला कॉलोनी में एक भी कर्मचारी ने टीका नहीं लगवाया
  • सिर्फ 21.74% लोगों ने ही लगवाई वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सोमवार को बड़ी गलती सामने आई है। रजिस्ट्रेशन के दौरान नगर निगम के सभी कर्मचारियों के नाम के आगे एक ही व्यक्ति का नंबर लिख दिया। इससे ना तो कर्मचारियों को मैसेज मिले, नाही फोन लगाकर बुलवाया जा सका।

अन्य विभाग के कर्मचारियों ने भी पहले दिन केंद्रों पर टीके लगवाने में रुचि ही नहीं ली। नए और पुराने कलेक्टोरेट और घटला कॉलोनी में बने केंद्र में तो एक भी कर्मचारी टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंचा। नगर निगम के 461 कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम नगर निगम ने ही अपडेट किए। पहले दिन 150 कर्मचारियों को वैक्सीन लगना थी। लेकिन 15 कर्मचारी ही वैक्सीन लगवाने के लिए आए। बड़ा कारण ये ही बताया जा रहा है कि एक ही नंबर होने से कर्मचारियों को मैसेज ही नहीं मिल सके।

इधर, जो कर्मचारी केंद्र पर पहुंचे, लिस्ट में उनका नाम ढ़ंढने में भी माथापच्ची होती रही, एक कर्मचारी का नाम ढ़ंढने के लिए सभी 461 नाम देखने पड़े। इधर, नगर निगम उपायुक्त विकास सोलंकी ने मामले की जानकारी से ही इनकार किया। पहले दिन 48.5% स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लगवाए थे टीके-जिले में टीकाकरण की शुुरुआत 16 जनवरी से हुई थी। पहले दिन 48.5% स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीके लगवाए थे। जबकि, पुलिस और पंचायत के कर्मचारियों का 21.74 प्रतिशत ही टीकाकरण हुआ।

2120 में से 461 ने लगवाई वैक्सीन
जिले में पहले दिन 2120 लोगों को वैक्सीन लगाई जाना थी। लेकिन, सिर्फ 461 कर्मचारी ही वैक्सीन लगवाने के लिए आए। डीआरपी लाइन – 1 में सिर्फ 5 लोगों को टीके लगे। इधर, मेडिकल कॉलेज और बाल चिकित्सालय में 20-20 लोग और रेलवे अस्पताल में 11 लोग टीकाकरण के लिए आए। डीआरपी लाइन-2 में 68 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।



Source link