खजराना मंदिर की दान पेटियां खुलीं: गणेश मंदिर की पेटियों से निकली विदेशी मुद्रा, सोने-चांदी के सिक्के और 500 के पुराने नोट, आज निकले 17.95 लाख रुपए

खजराना मंदिर की दान पेटियां खुलीं: गणेश मंदिर की पेटियों से निकली विदेशी मुद्रा, सोने-चांदी के सिक्के और 500 के पुराने नोट, आज निकले 17.95 लाख रुपए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Counting Of The Notes Released From The Donation Boxes Of Khajrana Ganesh Temple, Total 17 Lakh 95 Thousand Rupees, Noto Will Be Counted Again On Wednesday

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहले दिन खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों से 17 लाख 95 हजार रु. निकले।

खजराना गणेश मंदिर में लगी 35 दानपेटियां एक साल बाद मंगलवार को खोली गईँ हैं। इनमें निकले नोटों की गिनती दो दिन तक चलेगी। मंगलवार को दान पेटियों से विदेशी मुद्रा, सोने-चांदी के गहने निकले। मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर व बैंक के अधिकारी व कर्मचारी मंदिर की दान पेटियों से निकले नोटों की गिनती शुरू कर दी है। पहले दिन शाम 5 बजे तक मंदिर की 23 छोटी और एक बड़ी पेटी खोली गईं। इनसे निकले नोटों की गड्डियां बनाकर गिनती की जा रही है। मंगलवार देर रात तक 17 लाख 95 हजार रु. निकले हैं। बुधवार को सुबह दोबारा गिनती शुरू होगी।

अभी तक पेटियों में मिला दान – ● 5 मोती ● चांदी के छत्र ● 2 चांदी की अंगूठी ● 2 हजार के 23 नोट ● 500 के 5 पुराने नोट ● चांदी के सिक्के ● विदेशी मुद्रा ● चांदी के स्वस्तिक ● घड़ी

  • सोने के सिक्के

● चांदी की चेन ● ढेरों सिक्के ● चांदी का पायजेब ● अन्य सामान बताया गया है, नोटों के अलावा दान पेटियों से श्रद्धालुओं के मुराद पूरी करने के लिए गणेश जी के नाम कई पत्र भी निकले। होलकर राजघराने की महारानी अहिल्याबाई ने 1735 में यह मंदिर बनवाया था।



Source link