चेन्नई टेस्ट का पांचवां दिन LIVE: दूसरी पारी में भारत 40 पार, जीत के लिए अब भी 370+ रन की जरूरत; गिल और पुजारा क्रीज पर

चेन्नई टेस्ट का पांचवां दिन LIVE: दूसरी पारी में भारत 40 पार, जीत के लिए अब भी 370+ रन की जरूरत; गिल और पुजारा क्रीज पर


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Rishabh Pant; India Vs England 1st Test Live Cricket Score Update | IND VS ENG Today Match Day 5 Latest News And Update Shubman Gill

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नईएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत को अगर यह मैच जीतना है तो चेतेश्वर पुजारा को अहम पारी खेलनी पड़ेगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने भारत को 420 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारत ने 1 विकेट गंवा दिया है। रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। जैक लीच ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। जीत के लिए भारत को अभी भी 370+ रन की जरूरत है। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

टेस्ट के चौथे दिन 297 रन बने और 15 विकेट गिरे। इसमें भारत के 5 विकेट और इंग्लैंड के 10 विकेट शामिल हैं। इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए। उन्होंने रॉरी बर्न्स, डॉमनिक सिबली, बेन स्टोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को आउट किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। जबकि, टीम इंडिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे।

भारत को रिकॉर्ड टारगेट चेज करना होगा
भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए रिकॉर्ड टारगेट चेज करना होगा। सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का टारगेट चेज किया था।

भारत ने टेस्ट में सबसे बड़ा लक्ष्य 406 रन का हासिल किया है। टीम ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। भारत में चौथी पारी में सबसे बड़े टारगेट को चेज करने का रिकॉर्ड 387 रन का है। टीम इंडिया ने ही 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 4 विकेट पर 387 रन बनाकर मैच जीता था।

दूसरी पारी की पहली बॉल पर आउट हुए बर्न्स
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। 101 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। बर्न्स को अश्विन ने पारी की पहली बॉल पर आउट किया। वहीं, सिबली (16 रन), डैनियल लॉरेंस (18 रन), स्टोक्स (7 रन), ऑली पोप (28 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान रूट 40 रन (32 बॉल) बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने LBW किया।

जोस बटलर 24 रन और डॉम बेस 25 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने आर्चर और एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को 178 रन पर समेट दिया। अश्विन ने 6 और शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला।

300 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बने इशांत
इशांत के टेस्ट करियर में 300 विकेट पूरे हो गए। वे ऐसा करने वाले भारत के छठे गेंदबाज बने। इशांत, कपिल देव और जहीर खान के बाद 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज भी हैं।

गेंदबाज विकेट बॉलिंग स्टाइल
अनिल कुंबले 619 स्पिनर
कपिल देव 434 तेज गेंदबाज
हरभजन सिंह 417 स्पिनर
रविचंद्रन अश्विन 386 स्पिनर
जहीर खान 311 तेज गेंदबाज
इशांत शर्मा 300 तेज गेंदबाज

भारत ने पहली पारी में 337 रन बनाए
पहली पारी में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 44 रन तक भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली (11 रन) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद पंत और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 145 बॉल पर 119 रन की पार्टनरशिप कर भारतीय पारी को संभाला।

इसके बाद सुंदर और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप हुई। इसकी बदौलत भारत 337 के स्कोर तक पहुंच सका। भारत के लिए पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। वहीं, सुंदर 85 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पुजारा 73 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, लीच, एंडरसन और जोफ्रा आर्चर को 2-2 विकेट मिले।

इंग्लैंड पहली पारी में 578 रन पर आउट हुई
इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 578 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। ओपनर रॉरी बर्न्स और सिबली ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। रॉरी बर्न्स 33 रन और डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। सिबली ने 87 रन की पारी खेली। इंग्लिश कैप्टन रूट ने 218 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने स्टोक्स के साथ 124 रन की साझेदारी की।

स्टोक्स 118 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रूट ने ऑली पोप के साथ 86 रन की पार्टनरशिप की। पोप 34, जोस बटलर 30 और जोफ्रा आर्चर शून्य पर आउट हुए। बुमराह ने डॉम बेस (34 रन) और अश्विन ने एंडरसन (1 रन) को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। भारत की ओर से अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।

भारत का प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड का प्लेइंग-11: डॉमनिक सिबली, रॉरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।



Source link