- Hindi News
- Career
- Pariksha Pe Charcha 2021| PM Modi To Interact The Students Who Will Appear In The Board Examination, Will Discuss About The Tips And Tricks Related To The Exam
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से परीक्षा पे चर्चा पर बातचीत करेंगे। बच्चों से बात करते हुए पीएम स्टूडेंट्स को परीक्षा से संबंधित टिप्स और ट्रिक्स से प्रेरित करेंगे। स्टूडेंट्स के अलावा, पीएम मोदी माता-पिता और शिक्षकों के साथ परीक्षा से संबंधित सुझाव भी शेयर करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री परीक्षाओं की टेंशन और कैसे आप बिना टेंशन के परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल कर सकते हैं, इस बारे में चर्चा करेंगे।
पिछले साल भी बच्चों से की बातचीत
इससे पहले पिछले साल 2020 में PM नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ के दौरान कहा था कि, “दबाव से परिस्थिति बिगड़ जाती है, बच्चे पर परीक्षा का दबाव न बनाएं। माता-पिता को भी ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे पर जरूरत से ज्यादा दबाव न बनाया जाए। माता-पिता को भी बच्चों पर अपने सपने नहीं थोपने चाहिए।” इस परिचर्चा में देशभर से और 20 से ज्यादा देशों के बच्चों ने भाग लिया था।
2018 से हुई परीक्षा पे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 के बाद से हर साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से परीक्षा के पहले बच्चों के साथ लाइव इंटरैक्शन करते हैं। इसी क्रम में इस साल आने वाली CBSE बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षा के बारे में पीएम मोदी एक बार फिर बच्चों से अहम बात करेंगे। इस साल CBSE 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें-