Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाथ में पिस्टल लेकर खुलेआम फायरिंग करता युवक। मामला जांच में लेकर पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
- एक बार फिर सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है
- वीडियो उपनगर ग्वालियर घासमंडी का बताया गया है
मंगलवार को 45 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग युवक का जन्मदिन मनाने के बाद पिस्टल से फायर करते दिख रहे हैं। यह वीडियो उपनगर ग्वालियर के घासमंडी क्षेत्र में दो दिन पहले शूट होना बताया जा रहा है। इसमें पिस्टल से गोली चलाने वाले एक युवक की पहचान भी हो गई है। वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। एसपी अमित सांघी का कहना है, शहर का माहौल बिगाड़ने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। खास है कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
शहर में सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो चर्चा में है। वीडियो में चार से पांच युवक दिखाई दे रहे हैं। ये लोग किसी गली में अपने साथी का जन्मदिन मना रहे हैं। स्कूटर की सीट पर केक रखवा कर पहले बर्थ-डे सेलिब्रेट करते हैं। इसके बाद एक युवक पिस्टल लोड कर हवा में फायर करता है। फायरिंग के बाद वह पिस्टल पास ही खड़े दूसरे साथी को दे देता है। दूसरा साथी पिस्टल लोड कर हवा में लहराकर फिर फायर करता है। इसके बाद सभी एक-दूसरे को केक खिलाने लगते हैं। जिस जगह यह केक काटकर गोलियां चला रहे हैं, वह काफी संकरी गली है।
घासमंडी की गलियों का है वीडियो
जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो गोली चलाने वाले एक युवक के बारे में सूचना मिली। पुलिस के मुखबिर ने फायरिंग करने वाले की पहचान घासमंडी के अन्नू उर्फ आनंद कमरिया के रूप में की है। उसका कहना है कि हाफ पेंट में मोटा सा युवक, जिसने पहला फायर किया है, वह आनंद कमरिया है। हालांकि पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। जिस स्कूटर पर केक रखकर काट रहे हैं, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी07एसई-8440 भी वीडियो में दिख रहा है, लेकिन परिवहन विभाग की वेबसाइट पर इसकी डिटेल नहीं है।
गोला का मंदिर की गैंग पकड़ी थी
बीते एक महीने में इस तरह का यह पांचवां वीडियो है। इससे पहले पुलिस ने गोला का मंदिर के नारायण विहार से गैंग पकड़ी थी। वह इस तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करती थी।