फॉलोऑन न मिलने से अश्विन हैरान नहीं: भारतीय स्पिनर ने कहा- रूट अपने गेंदबाजों को आराम देना चाहते थे; वॉशिंगटन सुंदर स्पेशल प्लेयर

फॉलोऑन न मिलने से अश्विन हैरान नहीं: भारतीय स्पिनर ने कहा- रूट अपने गेंदबाजों को आराम देना चाहते थे; वॉशिंगटन सुंदर स्पेशल प्लेयर


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India VS England Chennai Test Test Series Ashwin Said Bowling Brings Happiness, So Even After Getting Tired, Bowling

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 55.1 ओवर गेंदबाजी की। यह ओवर के मामले में उनके द्वारा एक पारी में की गई सबसे ज्यादा गेंदबाजी है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वे पहली पारी में इंग्लैंड के फॉलोऑन नहीं खेलाने के फैसले से हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के पास 2 ऑप्शन थे, लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजों को आराम देने का फैसला किया। अश्विन ने वॉशिंगटन सुंदर को स्पेशल प्लेयर बताया है।

वॉशिंगटन सुंदर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज
अश्विन ने सुंदर की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह शानदार बल्लेबाज है। टी-20 में वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में लोग उन्हें उस आधार पर आंकलन करते हैं। जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पारी खेली और फिर इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई, यह बताता है कि वे एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं।’

दूसरी पारी में मेरी गेंदबाजी पर दबाव में थे रूट
अश्विन ने माना की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरी पारी में दबाव में थे। अश्विन ने बताया कि रूट उनकी गेंद पर स्विप शॉट खेलने से बच रहे थे। उन्होंने कहा,’पहली पारी में मेरे 3 विकेट लेने से रूट दबाव में आ गए थे।’

अश्विन के खिलाफ स्वीप शॉट लगाने से डर रहे थे रूट
अश्विन ने कहा, ‘रूट ने मेरी जगह सुंदर और शाहबाज नदीम की बॉल पर स्वीप शॉट लगाया। वह बचकर स्विप शॉट खेल रहे थे। हमने उनके लिए प्लान बनाया था। हर टीम अच्छे बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाती है। कई बार आप कामयाब होते हैं और कई बार आपको सफलता नहीं मिलती।’

थकने के बावजूद गेंदबाजी करना पसंद
अश्विन ने कहा कि उन्हें गेंदबाजी करना काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट कमर दर्द की वजह से नहीं खेला था। इसके बाद मैंने वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ बॉलिंग की। बॉलिंग करने से मुझे खुशी मिलती है। मैं कई बार थक जाने के बावजूद गेंदबाजी करता रहता हूं। मुझे हर रोज 40 से 45 ओवर गेंदबाजी करने की आदत है।’

अश्विन ने सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी की
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 55.1 ओवर गेंदबाजी की थी। यह ओवर के मामले में उनके द्वारा एक पारी में की गई सबसे ज्यादा गेंदबाजी है। इससे पहले उन्होंने 2011/12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में एक पारी में 53 ओवर गेंदबाजी की थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहली और दूसरी पारी मिलाकर उन्होंने 73 ओवर गेंदबाजी की।

ओवर खिलाफ जगह साल
55.1 इंग्लैंड चेन्नई 2020/21
53.0 ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2011/12
52.5 ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2018/19
52.3 इंग्लैंड कोलकाता 2012/13
52.1 वेस्टइंडीज मुंबई 2011/12

अश्विन ने 114 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी की पहली बॉल पर रॉरी बर्न्स को आउट किया। ऐसा करने वाले वह इस सदी के पहले और ओवरऑल तीसरे स्पिनर हैं। उन्होंने 114 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले 1888 में बॉबी पील और 1907 में बर्ट वोग्लर ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

पारी की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले स्पिनर

गेंदबाज देश खिलाफ आउट होने वाले बल्लेबाज जगह, साल
बॉबी पील इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया एलेक बैनरमैन लंदन, 1888
बर्ट वोग्लर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड टॉम हेवर्ड ओवल, 1907
रविचंद्रन अश्विन भारत इंग्लैंड रॉरी बर्न्स चेन्नई, 2021



Source link