Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सांकेतिक फोटो
- इंदौर सहित मप्र के 11 लाख कारोबारी भी होंगे शामिल
कारोबारियों की देशभर की चार हजार से अधिक एसोसिएशन की प्रतिनिधि संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जीएसटी के खिलाफ 26 फरवरी को भारत व्यापार बंद की घोषणा की है। इसमें इंदौर सहित पूरे मप्र के करीब 11 लाख कारोबारी भी शामिल होंगे। कैट ने यह घोषणा सोमवार को नागपुर में चल रहे तीन दिनी सम्मेलन के दौरान की।
ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी इस बंद को समर्थन दे दिया है। कैट के मप्र के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि नागपुर में राष्ट्रीय सम्मेलन में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल व ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की है।
अध्यक्ष जैन ने कहा कि जीएसटी काउंसिल द्वारा जीएसटी लागू होने के बाद से अभी तक 937 संशोधन किए जा चुके हैं और इसे पूरी तरह से अपने फायदे के लिए विकृत कर दिया गया है। अब जीएसटी को पूरी तरह से खत्म कर नए एक्ट का प्रावधान जरूरी हो गया है, क्योंकि इतने संशोधन के बाद इसमें इतने अधिकार अधिकारियों को मिल गए हैं कि वापस टैक्स टैरर का जमाना आ गया है।
देश के व्यापारी व्यापार करने के बजाय जीएसटी की पालना में दिनभर जुटे रहते हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए विपरीत स्थिति है। कैट के जिलाध्यक्ष मोहम्मद पीठावाला ने कहा कि सभी कारोबारी इस मामले में साथ हैं और टैक्स टैरर के हम सभी खिलाफ हैं।