महिला तस्कर से खरीदा था गांजा: चरगवां पुलिस ने बाइक सवार तस्कर को दबोचा, तिलवारा निवासी महिला से खरीदा था 10 किलो गांजा, महिला की तलाश जारी

महिला तस्कर से खरीदा था गांजा: चरगवां पुलिस ने बाइक सवार तस्कर को दबोचा, तिलवारा निवासी महिला से खरीदा था 10 किलो गांजा, महिला की तलाश जारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Charagwan Police Arrested The Smuggler Riding A Bike, Bought 10 Kg Hemp From Tilwara Resident Woman, Search For Woman Continues

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी से जब्त गांजा की प्रतीकात्मक फोटो।

  • चरगवां पुलिस ने घुघरा में वन विभाग की नर्सरी के सामने बाइक सवार गांजा तस्कर को दबोचा

क्राइम ब्रांच और चरगवां पुलिस ने मंगलवार को घुघरा वन विभाग की नर्सरी के पास बाइक सवार युवक के पास से 10 किलो गांजा जब्त किए। आरोपी ने उक्त गांजा तिलवारा निवासी महिला तस्कर से खरीदा था। पुलिस की टीम महिला की तलाश में पहुंची तो वह घर से फरार मिली। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
बाइक सवार गांजा तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस सूचना पर चरगवां पुलिस के साथ टीम ने घुघरा में वन विभाग की नर्सरी के पास दबिश दी। पुलिस ने मौके से बाइक एमपी 20 एमवी 3076 सवार युवक दिखा। पुलिस ने उसे दबोच लिया। युवक की पहचान बगरई चरगवां निवासी धनराज उर्फ मुन्नालाल रजक के रूप में हुई। उसके पास से पुलिस ने एक बोरी किए। बोरी में 10 किलो गांजा का लिपटा पैकेट मिला। पुलिस ने गांजा सहित बाइक जब्त कर लिया।
महिला तस्कर से खरीद कर लाया था गांजा
थाना प्रभारी चरगवां रीतेश कुमार पांडे के मुताबिक गिरफ्त में आया धनराज उर्फ मुन्नालाल रजक ने पूछताछ में बताया कि उक्त गांजा वह सात फरवरी की रात खलरी थाना तिलवारा निवासी भूरी बाई रजक से खरीद कर लाया था। पुलिस की टीम भूरी बाई की तलाश में पहुंची तो वह घर से गायब मिली। मुन्ना लाल रजक भी उक्त गांजा किसी और को बेचने वाला था। जब्त गांजा की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।



Source link