महिला से चेन लूटी: पानी की टिक्की पीने आई महिला पर झपट्‌टा मारकर चेन लूट ले गया बदमाश

महिला से चेन लूटी: पानी की टिक्की पीने आई महिला पर झपट्‌टा मारकर चेन लूट ले गया बदमाश


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी फुटेज में महिला का पीछा करता लुटेरा, पुलिस को संदेह है कि यह आसपास के क्षेत्र का कोई स्मैकची है

  • गड्‌ढा वाला मोहल्ला में मंगलवार शाम हुई वारदात
  • सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ लुटेरा

पानी की टिक्की पीने आई महिला पर झपट्‌टा मारकर पैदल आया बदमाश चेन लूट ले गया। वारदात मंगलवार शाम झांसी रोड गड्‌ढ़ा वाला मोहल्ला की है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की है। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट करने वाला बदमाश दिखा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।

झांसी रोड थाना क्षेत्र स्थित गड्‌ढा वाला मोहल्ला निवासी पुष्पा राजपूत मंगलवार शाम अपनी बेटी के साथ पानी की टिक्की पीने के लिए अपने मोहल्ले के कॉर्नर पर आई थीं। जब वह पानी की टिक्की पीने के बाद वापस घर लौट रही थीं तभी पीछे से पैदल आए एक युवक ने महिला के गले पर झपट्‌टा मारा और चेन लूटकर भाग गया। बदमाश बाहर मुख्य मार्ग की तरफ भागा है। महिला ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया है। इसके बाद महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरे की तलाश में आसपास नाकाबंदी भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने जांच के बाद लूट का मामला दर्ज कर लिया है। लूटी गई चेन की कीमत 50 हजार रुपए बताई गई है।

सीसीटीवी में पीछा करता दिखा बदमाश

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक कैमरे में लुटेरा दिखा है। लुटेरा महिला के पीछे पैदल-पैदल आता दिखा है। इस फुटेज को पुलिस ने निगरानी में लेकर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है।



Source link