Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलामएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय सिंधु सभा ने मेधावी बच्चों को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया।
मेधावी बच्चों के पुरस्कार मिलने पर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। जैसे किसी बच्चे का नाम पुकारते वैसे ही दूसरा बच्चा उस ओर देखता और अपनी बारी का इंतजार करता है। पुरस्कार मिलने पर 150 बच्चों में खुशी माहौल देखने को मिला।
मौका था सिंधी समाज की संस्था भारतीय सिंधु सभा द्वारा पुरस्कार देने का। पहली से कक्षा 10वीं तक के मेधावी 150 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। भारतीय सिंधु सभा समाज के सभी मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करती है, लेकिन पिछले साल कोरोना के चलते आयोजन हो नहीं सका था। सिंधी कॉलोनी स्थित श्री गुरुनानक भवन में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक बीआरबीओ के प्रबंधक विजयदीप आहूजा थे।
विशेष अतिथि समाजसेवी हीरालाल करमचंदानी, भगवान भाई त्रिलोकचंदानी, आशा कुंगवानी थे। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष आनंद कृष्णानी ने किया। इस दौरान समाजसेवी किशनचंद सोनी व नीतू गुरबानी का विशेष सम्मान किया गया। अतिथियों सहित राजू मलकानी, नत्त्थुमल सोनी, ज्ञानचंद कृष्णानी, मुकेश नैनानी, हरीश करनानी, नम्रता करनानी, पुष्पा कृष्णानी, कविता नैनानी, बीना अवतानी ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।