Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिला अदालत में सोमवार को भी वकील जिला न्यायाधीश की कोर्ट में पैरवी के लिए नहीं पहुँचे। जिला अधिवक्ता संघ का कहना है कि जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं हो जाती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि जिला न्यायाधीश द्वारा वकीलों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है।
इसके विरोध में 5 फरवरी से जिला न्यायाधीश की कोर्ट का बहिष्कार किया जा रहा है। संघ के उपाध्यक्ष एचआर नायडू, मंजू सिंह, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, गोपाल पटेल, अमित साहू, ज्योति कुरील, अजय दुबे, प्रदीप परसाई, मधु राणा, अमित आचार्य, मनोज शिवहरे और ऋषि कुमार सिंघाला ने कहा है कि माँगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।