Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिवपुरी14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गजेंद्र सिंह और भानू प्रताप सिंह
उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में रविवार को ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब में लापता होने वालों में शिवपुरी जिले के चार मजदूर भी शामिल हैं। इनमें दो चचेरे भाई और दो करीबी रिश्तेदार हैं। ये लोग वहां ऋषि पॉवर प्लांट पर बांध बना रही कंपनी में मजदूरी करते हैं। कंपनी के लोगोें ने इन चारों मजदूराें का पता न लगने की सूचना शिवपुरी में रहने वाले परिजन को दी है। सूचना मिलने के बाद परिजन उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं।
लापता मजदूरों में शिवपुरी के धमकन गांव के भानुप्रताप सिंह सिकरवार (28) पुत्र नाथूसिंह सिकरवार और इनका रिश्तेदार गजेंद्र सिंह पवैया (32) पुत्र रामसिंह पवैया के साथ ही दो चचेरे भाई राकेश (34) पुत्र मेहताब सिंह लोधी, सोनू (25) पुत्र सिकंदर लोधी निवासी नरवर शामिल हैं। ये लोग ओम मेटल कंपनी द्वारा उत्तराखंड के चमोली में बनाए जा रहे ऋषि पावर प्लांट पर मजदूरी करने गए थे। कंपनी ने सोमवार को फोन पर इन चारों का पता न लगने की सूचना परिजन को दी है।