शिविर: दो दिनों में 150 महिलाओं की जांच की, अमरावती के स्टॉफ को सम्मानित किया

शिविर: दो दिनों में 150 महिलाओं की जांच की, अमरावती के स्टॉफ को सम्मानित किया



Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमरावती से आई मेमोग्राफी व पेप्सिमर इक्विपमेंट से सुसज्जित गाड़ी के ट्रेंड स्टाफ ने दो दिनों में 150 महिलाओं की जांच की। शिविर के समापन समारोह के अवसर पर अमरावती से आए सभी स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया।

शहर के सभी रोटरी क्लब द्वारा दो दिनी मेमोग्राफी पेप्सिमर जांच शिविर आयोजित किया। चारों रोटरी क्लब रोटरी सेंट्रल, मैन, प्राइम व प्लैटिनम तथा रतलाम गायनिक सोसाइटी (आरओजीएस) के सदस्य मनीष तलेरा, सौरभ नाहर, प्रकाश लखानी, महेंद्र गादिया, अखिलेश गुप्ता, रोहित रुनवाल, अमित शाह, श्याम विन्चुरकर, मुकेश शुक्ला, सुनील लुनिया, कमलेश बुपकिया, अक्षय जैन, वीरेंद्र जैन, मिलिंद डांगे, दीप्ति कोठारी सहित आदि अन्य मौजूद रहे।



Source link