सड़क पर चलना मुश्किल: व्यावसायिक संस्थानों में नहीं जगह, सड़क किनारे पार्किंग

सड़क पर चलना मुश्किल: व्यावसायिक संस्थानों में नहीं जगह, सड़क किनारे पार्किंग


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबादएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मीनाक्षी चौक के पास सड़क पर वाहन खड़े हो रहे है।

  • शहर में बार-बार लगता जाम

शहर में व्यावसायिक परिसरों में पार्किंग नहीं होने से लोग मुख्य सड़कों पर वाहन खड़े कर देते हैं। वाहन चालकों की मनमानी व पार्किंग न होने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है। ऐसे में यहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के मीनाक्षी टॉकीज रोड, अस्पताल रोड, नर्मदा काॅलेज रोड, भोपाल तिराहे, हलवाई चौक रोड पर व्यावसायिक परिसरों में पार्किंग के इंतजाम नहीं हैं। लोग अपने वाहनों को सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं।

पार्किंग के लिए 5 साल से बन रहे केवल प्लान

सब्जी मंडी रोड पर ही वाहन खड़े किए जा रहे हैं। पार्किंग की समस्या को देखते हुए पांच साल पहले 12 जगह पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया था। इनमें 12 स्थानों पर पार्किंग का कार्य कराकर वाहन खड़े करनेे की व्यवस्था की थी। कुछ माह बाद से यह पार्किंग स्थल समाप्त हो चुके हैं। वहीं शहर के बैंकों में पार्किंग स्थल नहीं होने से सड़कों पर वाहन खड़े होते हैं।

ये हैं इनके जिम्मेदार

नपा : एक तरफ तो कई जगह व्यापारी दुकानों से बाहर तक सामान जमाकर बैठे रहते हैं। वहीं व्यावसायिक परिसरों के बाहर आधी सड़क तक बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े किए जा रहे हैं।

नई पार्किंग व्यवस्था के लिए स्थानों का चयन किया जा रहा है। जल्द ही लाेगाें काे सुविधा मिल जाएगी। पार्किंग की सुविधा बढ़ाई जा रही है।

-माधुरी शर्मा, सीएमओ



Source link