स्वच्छ इंदौर में नया प्रयोग: नाना-नानी गार्डन भी बना 4 आर गार्डन, घरेलू कचरे से बने इस गार्डन की खूबसूरती देखने लायक, बांस से बनाई गाड़ी, टॉयर से खड़ी की दीवार

स्वच्छ इंदौर में नया प्रयोग: नाना-नानी गार्डन भी बना 4 आर गार्डन, घरेलू कचरे से बने इस गार्डन की खूबसूरती देखने लायक, बांस से बनाई गाड़ी, टॉयर से खड़ी की दीवार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Cleanest City News; West To Wealth Theme Inaugurated By Pratibha Pal, Shankar Lalwani, Mla Sanjay Shukla

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्लास्टिक बोतल से इस प्रकार से पशुओं की आकृति तैयार की गई है।

स्वच्छता की मिसाल पेश कर रहे इंदौर में लगातार वेस्ट टू वेल्थ की थीम पर उन सामानों का उपयोग क्रिएटिव ढंग से किया जा रहा है, जो कचरे में फेंक दी गई थीं। इसी थीम पर एक और 4 आर गार्डन का शुभारंभ मंगलवार काे किया गया। मंत्री ऊषा ठाकुर, निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य नेताओं ने इसका शुभारंभ किया। निगम ने सबसे पहले वार्ड 47 के केशव गार्डन को 4 आर गार्डन के रूप में तैयार किया था। उसके बाद से अन्य वार्ड के गार्डन भी इसी तर्ज पर 4 आर के सिद्धांत से तैयार किए जा रहे हैं।

गार्डन में टॉयर वाॅल भी तैयार किया गया है।

गार्डन में टॉयर वाॅल भी तैयार किया गया है।

4 आर (रिफ्यूस, रिडयूस, रीड्यूज, रिसायकल) के सिद्धांत पर कॉलोनी के वेस्ट से ही गार्डन को विकसित करते हुए स्कीम नं. 51 स्थित नाना-नानी गार्डन को 4 आर गार्डन बनाया गया है। स्कीम 51 पुलिस चौकी के पास इस गार्डन का नाम ज्योतिबा फुले 4 आर गार्डन रखा गया है। इस दाैरान कई कार्यक्रम आयाेजित किए गए। कलाकारों ने यहां गीला कचरा, सूखा कचरा, ई वेस्ट मटेरियल के बारे में जानकारी दी। इस गार्डन को घर से निकले कचरे से डेवलप किया गया है। गार्डन में सफाईकर्मी से लेकर पेड़ में लटके रंग -बिरंगे मटके भी नजर आए। इसके अलावा खराब हो चुके टायरों का भी इस्तेमाल गार्डन को संवारने में किया गया है। प्लास्टिक का उपयोग कर पशुओं को भी आकार दिया गया है। बांस और टायर से निगम की गाड़ी भी गार्डन में देखी जा सकती है। गार्डन में वेस्ट टू आर्ट के तहत टायर वाॅल भी तैयार की गई है।

बांस और पुराने टायर से बनी निगम की गाड़ी भी गार्डन में मौजूद है।

बांस और पुराने टायर से बनी निगम की गाड़ी भी गार्डन में मौजूद है।

पुराने मटकों को इस प्रकार से गार्डन में उपयोग किया गया है।

पुराने मटकों को इस प्रकार से गार्डन में उपयोग किया गया है।



Source link