10 लाख रुपये से कम कीमत की इन नई कारों में मिलेगा सनरूफ फीचर, यहां देखें डिटेल्स– News18 Hindi

10 लाख रुपये से कम कीमत की इन नई कारों में मिलेगा सनरूफ फीचर, यहां देखें डिटेल्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. देश में बिकने वाली ज्यादातर पुरानी कारों में सनरूफ (sunroof) फीचर नहीं होता था. जिन कारों में सनरूफ फीचर दिया जाता था. तो उनकी कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा होती थी. 10 लाख रुपये से कम बजट की कारों में सनरूफ देने की शुरुआत की देश की जानीमानी कार निर्माता कंपनी टाटा (TATA Motors) मोटर्स ने. टाटा ने अपनी नेक्सॉन (Nexon) कार में सबसे पहले सनरूफ फीचर दिया था. जिसके बाद इस फीचर को कॉपी करते हुए फोर्ड (Ford) और महिंद्रा (Mahindra) जैसी कार कंपनियों ने अपनी कार में देना शुरू कर दिया. वहीं शुरुआत में कुछ कार कंपनियां सनरूफ फीचर वाली कार के लिए 30 से 80 हजार रुपये भी ज्यादा लेती थी. लेकिन अब मारुति, महिंद्रा, टाटा, हुंडई, किआ और फोर्ड जैसी कंपनियों ने अपनी 10 लाख रुपये तक की बजट वाली कारों में सनरूफ फीचर देना शुरू कर दिया है. जिसके लिए ये कंपनी एक्सट्रा पैसे भी नहीं ले रही. आइए जानते है इन कारों के बारे में..

Mahindra XUV300  – महिंद्रा ने बीते दिनों नई XUV300 पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस कार में महिंद्रा ने सनरूफ फीचर को ऐड किया है. वहीं इस कार की कीमत की बात की जाए. तो इसकी शुरुआती कीमत 9.4 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद की सड़कों पर फिर दौड़ेगी डबल डेकर बस, जानिए किन रूट पर शुरू होगी सर्विस

Ford EcoSport – फोर्ड ने अपनी EcoSport कार में हाल ही में सनरूफ फीचर ऐड किया है. EcoSport के penultimate वेरिएंट में आपको सनरूफ फीचर मिल जाएगा. ये वेरिएंट पेट्रोल और डीजल पावर ट्रिम दोनों में उपलब्ध है. वहीं इसकी कीमत 9.79 लाख रुपये है.

Hyundai Venue – हुंडई की इस कार की बिक्री ने अभी तक प्रभावित नहीं किया है. इस कार में भी आपको सनरूफ फीचर मिलेगा. वहीं ये कार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 9.97 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: हाईवे पर एक्सीडेंट होने पर तुरंत मिलेगा इलाज, सरकार बनाया ये प्लान, जानें सबकुछ

Kia Sonet – किआ की ये कार एसयूवी सेगमेंट में सबसे अच्छी दिखने वाली कार है. कंपनी ने इस कार को वेन्यू प्लेटफॉर्म पर बनाया है. वहीं इस कार में सनरूफ फीचर के लिए आपको HTX वेरिएंट खरीदना पड़ेगा. जिसकी कीमत 8.70 लाख रुपये है.

Hyundai i20 – हुंडई ने अपनी नई जनरेशन Hyundai i20 में सनरूफ फीचर दिया है. आपको बता दें पुरान Hyundai i20 में आपको सनरूफ फीचर नहीं मिलेगा. यदि आप सनरूफ फीचर के साथ Hyundai i20 खरीदना चाहते है तो आपको इसके लिए 8.70 लाख रुपये देने होंगे.





Source link