2 IPS अफसरों की पोस्टिंग: आलोक कुमार निवाड़ी और राजीव कुमार मिश्रा गुना एसपी बने

2 IPS अफसरों की पोस्टिंग: आलोक कुमार निवाड़ी और राजीव कुमार मिश्रा गुना एसपी बने


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज्य सरकार ने निवाड़ी और गुना जिले में पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना कर दी है। गृह विभाग ने मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं। दोनों जिलों के एसपी 8 फरवरी को मुख्यमंत्री की नराजगी के चलते हटाए गए थे।

  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर 8 फरवरी को दोनों जिलों के एसपी हटाए गए थे।

सरकार ने निवाड़ी और गुना जिले में पुलिस अधीक्षक पदस्थ कर दिए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में मंगलवार देर शाम आदेश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक आलोक कुमार को निवाड़ी जिसे का एसपी बनाया गया है। वे वर्तमान में कमांडेंट 13वीं बटालियन ग्वालियर है। इसी तरह पुलिस ट्रेनिंग स्कूल सागर के एसपी राजीव कुमार मिश्रा को गुना की कमान सौंपी गई है। बता दें कि सोमवार को हुई कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के मैदानी अफसरों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कड़े तेवर देखने को मिले। कॉन्फ्रेंस खत्म होने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने दो कलेक्टर, दो एसपी और एक राज्य पुलिस सेवा की अफसर को हटाने के निर्देश दे दिए। सीएम के निर्देश मिलने के एक घंटे बाद ही उन्हें हटाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए।

गृह विभाग द्वारा जारी किया गया निवाड़ी और गुना जिले में एसपी की पदस्थाना आदेश

गृह विभाग द्वारा जारी किया गया निवाड़ी और गुना जिले में एसपी की पदस्थाना आदेश

आदेशानुसार एसपी निवाड़ी वाहिनी सिंह व गुना राजेश सिंह को पीएचक्यू भोपाल में एआईजी बनाया गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में प्रशासनिक कार्यप्रणाली का फीडबैक ले रखा था। उन्होंने निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह से कहा- आपके लाइफ पार्टनर आपके (सरकारी) काम में इंटरफियर करते हैं। वाहिनी सिंह के पति नागेंद्र सिंह भी आईपीएस अफसर हैं। जब वे भिंड में एसपी थे, तब उन पर रेत माफिया के साथ सांठगांठ करने के आरोप लगे थे। उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद सरकार ने उन्हें हटा दिया था। इसी तरह गुना एसपी राजेश सिंह को हटाए जाने की वजह बताई जा रही है कि पिछले दिनों एक धर्मगुरु के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिससे मुख्यमंत्री नाराज थे। इसलिए ही सीएसपी नेहा पच्चीसिया को भी हटाया गया है।



Source link