महत्वपूर्ण तारीख (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 2 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि- 22 फरवरी, 2021
दस्तावेज़ प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2021
कुल पद (Total Vacancies)
अलग-अलग ट्रेड्स में कुल 300 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं.नोटिफिकेशन के अनुसार आईटीआई अपरेंटिस के इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट कम्पोजिट, टर्नर, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रिकल मैकेनिक, मेसन, पेंटर के पदों पर होंगी.
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवारों को आईटीआई (संबंधित ट्रेड्स) के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 पास होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
Sarkari Naukari: राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर 859 वैकेंसी
Sarkari Naukri: कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 603 अभ्यर्थियों की भर्ती का आदेश जारी
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आईटीआई अपरेंटिस के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक पोर्टल https://bplcareers.bhel.com/atr2122/app_data_entry.jsp पर जाना होगा.
– इसके बाद खुद को रजिस्टर्ड कर लॉगइन करना होगा.
– पूछी गई डिटेल्स को एंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
– भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लेना ना भूलें.
गौरतलब है कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आईटीआई अपरेटिंस भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपरेंटिस भर्ती 2021 आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए उनकी जन्म तिथि एंटर करनी होगी.
भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए यहां पर क्लिक करें