ऐसे में गिरीश गौतम और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात के सियासी मायने ज्यादा हो जाते हैं. हालांकि क्या गिरीश गौतम ही विधानसभा के अगले स्पीकर होंगे इस पर अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी कह पाना संभव नहीं है.
गिरीश और केदार में कौन ?
अब जबकि इस बात की संभावना ज्यादा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का अगला स्पीकर जो भी होगा वो विंध्य से ही होगा तो फिर इस बात को लेकर भी चर्चाएं तेज है कि आखिरकार वह चेहरा कौन होगा. विंध्य से जिन दो चेहरों का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में है उनमें से एक गिरीश गौतम और दूसरा केदार शुक्ला का है. यह माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों में से कोई एक मध्यप्रदेश विधानसभा का अगला स्पीकर बन सकता है.
सीएम ने किया रीवा में झंडावंदन
विंध्य से ही स्पीकर बनाए जाने की संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि हाल ही में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचे थे और उन्होंने इस बार झंडा वंदन रीवा में ही किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री वहां पर रुके भी और स्थानीय नेताओं से चर्चाएं भी की चर्चा के दौरान तमाम दावेदारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी की थी. यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का विंध्य दौरा इसीलिए था कि स्पीकर के नाम पर सहमति बन जाए.