भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई में 5 से 9 फरवरी तक पहला टेस्ट मैच खेला गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 और दूसरी पारी में 178 रन का स्कोर बनाया. भारतीय टीम दोनों ही पारियों में उम्मीद के अनुरूप बैटिंग नहीं कर सकी और 227 रन से मैच हार गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 337 और दूसरी पारी में 192 रन बनाए. इस मैच में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (218) ने बनाया. जैक लीच ने इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट झटके.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से 14 मैच जीते हैं और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत जिन 7 मैचों में यहां हारा है, उनमें से 4 में उसके सामने इंग्लैंड की टीम थी. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने भी यहां भारत को एक-एक बार हराया है.
चेन्नई में पहला टेस्ट मैच 1934 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इंग्लैंड ने यह मैच 202 रन से जीता था. यह 8 फरवरी 2021 तक किसी भी विदेशी टीम की चेन्नई में सबसे बड़ी जीत थी. इंग्लैंड ने अब अपना ही रिकॉर्ड सुधार लिया है. अब चेन्नई में भारत की सबसे बड़ी शिकस्त का अंतर 227 रन हो गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs END: ‘स्विंग किंग’ जेम्स एंडरसन ने एक ही स्पेल में खत्म कर दिया टीम इंडिया का खेल
वैसे, टेस्ट मैचों में चेन्नई में सबसे अधिक रन (255) और सबसे अधिक विकेट (10) से जीत का रिकॉर्ड भारत के ही नाम है. उसने 1988 में वेस्टइंडीज को 255 रन और 1980 में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था. इस मैदान पर चार टेस्ट मैच पारी के अंतर से भी जीते गए हैं. इनमें से तीन जीत भारत और एक जीत वेस्टइंडीज के नाम है. वेस्टइंडीज ने 1949 में भारत को पारी व 149 रन से हराया था, जो इस मैदान पर इस तरह की सबसे बड़ी जीत है.