जो रूट ने चेन्नई टेस्ट जीतने के बाद कहा, ‘ऋषभ पंत अगर एक सेशन बल्लेबाजी कर जाते तो चीजें बदल सकती थी. मैं स्कोर को रोकते हुए विकेट लेने का दबाव नहीं चाहता था. मैं चाहता था कि गेंदबाजों का ध्यान सिर्फ और सिर्फ विकेट लेने पर हो. हमारा ध्यान सिर्फ 10 मौके बनाना था जिसके लिए हमें अनुशासन में गेंदबाजी करनी थी. हम जल्दी पारी घोषित कर सकते थे लेकिन मुझे खुशी है कि हमने ऐसा नहीं किया’
श्रीलंका में अच्छी तैयारी हुई-रूट
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम ने नये मानदंड कायम किये हैं . उन्होंने स्वीकार किया कि श्रीलंका में स्पिनरों की मददगार विकेट पर खेलकर आने से उन्हें तैयारी में मदद मिली. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 227 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढ़त बना ली. रूट ने कहा ,’ मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है . हमने नये मानदंड कायम किये हैं . हमें अभी भी कुछ पहलुओं में सुधार करना होगा . हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं .’ उन्होंने कहा ,’ हमें पता है कि भारतीय टीम बहुत अच्छी है, खासकर इन हालात में . उन्हें अपने क्रिकेट पर गर्व है . उनके पास शानदार खिलाड़ी भी हैं .’
IND VS ENG: एक और हार टीम इंडिया को कर देगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर, जानिए पूरा समीकरण
मैच में दोहरा शतक जमाने वाले कप्तान ने कहा कि श्रीलंका में मिली तैयारी से काफी मदद मिली . उन्होंने कहा ,’ इससे काफी फायदा हुआ . वहां हमने स्पिन गेंदबाजों को खूब खेला और श्रृंखला जीतने से आत्मविश्वास भी बढा . उसी तरह की विकेट पर फिर खेलकर लय को बरकरार रखने में मदद मिली हालांकि विकेट वैसी ही नहीं थी लेकिन उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव काम आया.’ रूट ने कहा कि अब इस प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती सामने होगी . उन्होंने कहा ,’क्या हम इसे दोहरा सकते हैं या इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं क्या हम टीम के रूप में और बेहतर कर सकते हैं , ये सब चुनौतियां होंगी .’ (भाषा के इनपुट के साथ)