IND VS ENG: एक और हार टीम इंडिया को कर देगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर, जानिए पूरा समीकरण– News18 Hindi

IND VS ENG: एक और हार टीम इंडिया को कर देगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर, जानिए पूरा समीकरण– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज कोई मामूली सीरीज नहीं है बल्कि इस सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  (ICC World Test Championship) का फाइनल भी तय होना है. न्यूजीलैंड ने पहले ही खिताबी भिड़ंत का टिकट पक्का कर लिया है अब भारत-इंग्लैंड सीरीज से पता चलेगा कि फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी? चेन्नई टेस्ट में भारत की हार के बाद ये रेस और दिलचस्प हो गई है. बता दें भारत और इंग्लैंड सीरीज का नतीजा इन दोनों टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया की किस्मत भी तय करेगा.

भारत ने पहला टेस्ट गंवा दिया है लेकिन उसके पास अब भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में क्वालिफाई करने का मौका है. अगर टीम इंडिया सीरीज 2-1 या 3-1 से जीती तो टीम इंडिया क्वालिफाई कर जाएगी. मतलब अब टेस्ट सीरीज में अगर टीम इंडिया एक भी मैच गंवाती है तो उसे फाइनल का टिकट नहीं मिलेगा.

सीरीज ड्रॉ हुई तो ऑस्ट्रेलिया करेगा क्वालिफाई

अगर ये टेस्ट सीरीज 1-1, 2-2 से भी ड्रॉ होगी तो इंग्लैंड और भारत दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाएंगे और ऑस्ट्रेलिया क्वालिफाई कर जाएगा. अगर इंग्लैंड ये सीरीज 1-0, 2-0 या 2-1 से जीतेगा तो भी ऑस्ट्रेलिया ही फाइनल में पहुंचेगा. इंग्लैंड को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए 3-0, 3-1 या 4-0 से जीत हासिल करनी होगी.

IND VS ENG: विराट कोहली की खराब कप्तानी, रोहित-रहाणे का ‘सरेंडर’…जानिए हार की 5 बड़ी वजह 

साफ है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस भारत के लिए अब और कठिन हो गई है, हालांकि कप्तान विराट कोहली का कहना है कि उनका ध्यान फाइनल पर है ही नहीं. विराट कोहली ने चेन्नई में टेस्ट गंवाने के बाद कहा कि उनका लक्ष्य अगला मैच जीतना है, वो सीरीज से पहले भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बारे में नहीं सोच रहे थे. वैसे चेन्नई टेस्ट के नतीजे के बाद इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है, वहीं भारत पहले से सीधे चौथे पर लुढ़क चुका है.





Source link