IND vs ENG: नासिर हुसैन ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बोले- उनका एटीट्यूड बेन स्टोक्स जैसा– News18 Hindi

IND vs ENG: नासिर हुसैन ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बोले- उनका एटीट्यूड बेन स्टोक्स जैसा– News18 Hindi


नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी प्रशंसा मिल रही है. 2019-20 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत एक बार फिर अपने रंग में दिखाई पड़ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह भारत (India vs England) के सबसे अच्छे परफॉर्मर रहे, उन्होंने यह साबित किया है कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने लगभग मैच जीत लिया था और ब्रिस्बेन में तो उन्होंने मैच विनर पारी खेली ही. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी ऋषभ पंत ने 91रन की आक्रामक पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया में वह उस समय क्रीज पर आए, जब भारत 76 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ लंबी भागीदारी से भारत को संकट से निकाला. उनकी इस पारी ने उनके कई प्रशंसक बना दिए. पूर्व इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन ने उन्हें गेम चेंजर कहा. नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने कहा, ”ऋषभ पंत अपनी शानदार परफॉर्मेंस इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखे हैं. वह अविश्वसनीय रूप से गेम चेंजर हैं. यदि वह निर्भय शैली में बल्लेबाजी करते हैं, यदि वह खुद पर भरोसा करते हैं, तभी भारत ब्रिस्बेन टेस्ट जीत सका. यदि ऐसा ना होता तो भारत वह मैच कभी नहीं जीत सकता था.”

IND vs ENG: फैन ने पूछा 5वें दिन का बैटिंग प्लान, वसीम जाफर ने ‘दंगल’ स्टाइल में दिया जवाब

पिछले महीने की ऋषभ पंत ने गाबा में भारत को महानतम सीरीज जीत दिलाई और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा बरकरार रहा. उन्होंने कहा, ”ऋषभ पंत आउट होने के बारे में नहीं सोचते, वह आक्रमण के विकल्प देखते हैं और यह देखते हैं कि क्या हासिल किया जा सकता है. यदि वह ऐसे क्रिकेटर होते जो सोचता है कि कहीं वह सस्ते में आउट ना हो जाएं तो ऋषभ पंत वो परिणाम हासिल नहीं कर पाते जो कर रहे हैं.”

रिकी पोंटिंग के मेलबर्न वाले घर में चोरों ने लगाई सेंध, चुरा ले गए कार

नासिर हुसैन ने कहा, ”ऋषभ पंत का एटीट्यूड बेन स्टोक्स की तरह है, लेकिन अंतर क्या है? जब आप 91 रन बना चुके हों और शॉर्ट लेग या मिडविकेट पर कैच आउट हो जाएं. ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह के शॉट खेल रहे थे वे काफी रोमांच पैदा करने वाले थे.” भारत यह उम्मीद करेगा कि चौथी पारी में ऋषभ पंत एक बार फिर आक्रामक अंदाज में खेलें और चेन्नई में भारत 420 रनों का पीछा कर पाए.





Source link