फैन ने वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को ट्वीट कर पूछा कि पांचवे दिन के खेल में भारत का बल्लेबाजी प्लान क्या होना चाहिए? फैन के इस सवाल का जवाब किंग्स XI पंजाब के बल्लेबाजी कोच ने आमिर खान के स्टाइल में दिया. वसीम जाफर ने इसका जवाब देते हुए आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के एक सीन की तस्वीर शेयर की, जिसपर लिखा है- हारना नहीं है. आमिर खान की यह फिल्म फोगाट बहनों और उनके पिता महावीर फोगाट की कहानी है.
IND vs ENG: वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे दिन का प्लान बताया
बता दें कि दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे थे. टूटती पिच पर 90 ओवर में 381 रन बना पाना बेहद मुश्किल होगा इसलिए अगर मैच ड्रॉ भी होता है तो यह मेजबान टीम के लिए अच्छा नतीजा होगा. अश्विन (61 रन पर छह विकेट) की अगुआई में भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 46.3 ओवर में सिमट गई. इंग्लैंड ने अपनी रक्षात्मक रणनीति बरकरार रखी और कप्तान जो रूट (32 गेंद में 40 रन) की छोटी, लेकिन आकर्षक पारी के दम पर भारत को रिकॉर्ड लक्ष्य देने में सफल रही.
IND VS ENG: विराट कोहली की गलती भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से करा सकती है बाहर!
इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत पहली पारी में 337 रन पर सिमट गया था, लेकिन रूट ने 241 रन की बढ़त के बावजूद फालोऑन नहीं दिया. भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली. डॉम बेस इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए. जेम्स एंडरसन (46 रन पर दो विकेट), जोफ्रा आर्चर (75 रन पर दो विकेट) और जैक लीच (105 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.