IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका बुमराह का अद्भुत कैच, VIDEO– News18 Hindi

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने डाइव लगाकर एक हाथ से लपका बुमराह का अद्भुत कैच, VIDEO– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chepauk) में खेला जा रहा है. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. डॉम बेस ने पांच विकेट लेकर भारत को 337 तक रोक दिया. इंग्लैंड को 241 रन की लीड मिली. लेकिन जो रूट ने 241 रन की बढ़त के बावजूद फालोऑन नहीं दिया. इसके बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के छह विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दिया. बावजूद इसके भारत के सामने 420 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य है.इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे.

भारत के टॉप ऑर्डर के बाद चेतेश्वर पुजारा (73), ऋषभ पंत (91) और वाशंगिटन सुंदर (नाबाद 85) ने स्कोर को 337 रन तक पहुंचाने में भारत की मदद की. सुंदर के बल्लेबाजी के प्रयासों को छोड़ दें तो मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबदबा रहा. इंग्लैंड ने मैदान पर भी शानदार प्रदर्शन किया. स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मौजूदा समय में बेस्ट फील्डर हैं. उन्होंने पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Japsrit Bumrah) का एक हाथ से चौंकाने वाला कैच पकड़ा.

IND vs ENG: नासिर हुसैन ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बोले- उनका एटीट्यूड बेन स्टोक्स जैसा

India vs England: जेम्स एंडरसन ने गिल-रहाणे को बोल्ड मारा, टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराया!

96वें ओवर में यह वाकया हुआ. ओवर की चौथी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने एक रन लेकर बुमराह को स्ट्राइक दी. बुमराह एंडरसन की इस गेंद को जरा नहीं समझ पाए और सिर्फ बल्ला अड़ाया. जेम्स एंडरसन की गेंद पर जसप्रीत बुमराह के बल्ले का किनारा लगा. गेंद पहली स्लिप पर स्टोक्स के पास गई. स्टोक्स ने दाईं तरफ गोता लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया. इसके साथ ही भारत की पारी का अंत 337 रनों पर हो गया.

चौथे दिन वाशिंगटन सुंदर ने 85 नाबाद पारी में सबको प्रभावित किया. उन्होंने 12 चौके और दो छक्के लगाए. वह स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों को आराम से खेल रहे थे. उन्होंने टेलेंडर के साथ मिलकर भारत और इंग्लैंड के बीच की दूरी को कम किया.





Source link