IND VS ENG: सुनील गावस्कर ने कहा-टीम इंडिया की जीत मुश्किल, इशांत शर्मा बोले-420 का लक्ष्य हासिल कर लेंगे– News18 Hindi

IND VS ENG: सुनील गावस्कर ने कहा-टीम इंडिया की जीत मुश्किल, इशांत शर्मा बोले-420 का लक्ष्य हासिल कर लेंगे– News18 Hindi


नई दिल्ली. चेन्नई में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड जीतेगा या फिर टीम इंडिया (India vs England) इसका फैसला खेल के पांचवें दिन हो जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरी दिन 381 रन और चाहिए और उसने रोहित शर्म का विकेट गंवा दिया है. हर क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि टीम इंडिया चेन्नई टेस्ट जीत नहीं सकती, लेकिन उसे ड्रॉ कराया जा सकता है. हालांकि टीम इंडिया की सोच कुछ अलग ही है. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा कि टीम इंडिया पांचवें दिन जीत हासिल कर सकती है.

इशांत शर्मा ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि हम मंगलवार को शुरुआत कैसी करते हैं. अगर हमें अच्छी शुरुआत मिली तो मुझे भरोसा है कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो कि बेखौफ हैं.’

चेन्नई में होगा गाबा पार्ट-2

इशांत शर्मा पांचवें दिन जीत का दावा यूं ही नहीं कर रहे हैं. पिछले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऐसा कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिसबेन में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 328 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था. उस मैच में भी रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन पर निपट गए थे. लेकिन उसके बाद शुभमन गिल ने 91, चेतेश्वर पुजारा ने 56 और फिर अंत में ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी. गाबा के मैदान पर किया गया कारनामा चेन्नई के चेपॉक में भी दोहराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: राहुल द्रविड़ की बात समझ लें ऋषभ पंत तो शतक लगाना बच्चों का खेल बन जाएगा!

सुनील गावस्कर को मुश्किल लग रही है जीत

हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को चेन्नई टेस्ट में भारत की जीत मुश्कि दिखाई दे रही है. सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया 381 रन बना पाएगी. लक्ष्य के नजदीक पहुंचा जा सकता है लेकिन जीतना मुश्किल है.’ सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘जीत के लिए सेशन दर सेशन खेलें. टी ब्रेक के वक्त देख सकते हैं कि आप लक्ष्य से कितने दूर हैं. अगर संभव है तो उस हिसाब से बैटिंग ऑर्डर बदल सकते हैं. पहले सेशन में विकेट ना गंवाएं, तभी कुछ हो सकता है. लंच के बाद आक्रामक खेल दिखा सकते हैं.’





Source link