India vs England: कोहली की कप्तानी में लगातार चौथा टेस्ट मैच हारा भारत, विराट ने हार की बताई ये वजह– News18 Hindi

India vs England: कोहली की कप्तानी में लगातार चौथा टेस्ट मैच हारा भारत, विराट ने हार की बताई ये वजह– News18 Hindi


नई दिल्ली. भारतीय टीम को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने 227 रनों के अंतर से हराया. इस हार के बाद ही सोशल मीडिया पर फैंस कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार चौथे टेस्ट मैच में हार मिली है. कोहली भारत के सबसे सफलतम टेस्ट कप्तान हैं. लेकिन पिछले कुछ मैचों से ना वह टीम का सही चयन कर पा रहे हैं और ना ही मैदान पर कोई प्रभाव छोड़ पा रहे हैं. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान कोहली ने तीन बार डीआरएस लिया और तीनों बार उन्हें मात खानी पड़ी. दूसरी पारी में भी वह डीआरएस लेकर चूक गए. कोहली अपनी कप्तानी में बेजोड़ बल्लेबाजी का रिकॉर्ड रखते हैं लेकिन पिछले 33 पारियों से वह शतक नहीं बना पाए हैं.

मैच के बाद विराट कोहली ने हार की वजह बताते हुए कहा कि भारतीय टीम का बॉडी लैंग्वेज और जुनून स्तरीय नहीं था. इस सपाट पिच पर पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों की पोल भी खुली. कोहली ने कहा, ‘तेज गेंदबाजों और अश्विन ने पहल पारी में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन साथ ही हमें रनों पर लगाम लगाने की जरूरत थी ताकि कुछ दबाव बनाया जा सके. यह धीमा विकेट था और गेंदबाजों को उस तरह की मदद नहीं मिल रही थी जिससे बल्लेबाजों ने आसानी से स्ट्राइक बदला. पहले दो दिनों में विकेट से गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं थी.’ उन्होंने कहा कि एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमें उन्हें नियंत्रण में रखना चाहिए था. इंग्लैंड ने जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: विराट कोहली की खराब कप्तानी, रोहित-रहाणे का ‘सरेंडर’…जानिए हार की 5 बड़ी वजह 

IND VS ENG: भारत की हार पर बोले केविन पीटरसन-पहले ही चेतावनी दी थी गाबा में ज्यादा जश्न मत मनाओ

भारतीय टीम पहले टेस्ट में तीन स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर के साथ उतरी थी. अश्विन ही सिर्फ इस पिच पर प्रभाव छोड़ पाए. शाहबाज नदीम ने जरूर चार विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 200 से ज्यादा रन खर्च तक डाले. वहीं सुंदर एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे. कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं करने पर भी कोहली की आलोचना हुई है. हालांकि कोहली को यादव को शामिल नहीं करने का कोई पछतावा नहीं है. विराट ने कहा, ‘हम मैच में दो ऑफ स्पिनरों (अश्विन और सुंदर) के साथ उतरे थे. ऐसे में यह संभव नहीं था कि इन दोनों के साथ कुलदीप यादव को उतारा जाए. फिर तो हमारे तीनों स्पिनर एक जैसे ही हो जाते. इसीलिए हमने तीसरे स्पिनर के तौर पर बाएं हाथ के स्पिनर को उतारा.’





Source link