भारत के लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की नीलामी के लिए रजिस्टर कर लिया है. अर्जुन ने अंडर-19 में यूथ टेस्ट मैचों में 2018 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था. हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिए डेब्यू कर 21 साल के अर्जुन ने आईपीएल की नीलामी के लिए क्वॉलिफाई कर लिया था. अब 18 फरवरी को उनके नाम पर बोली लगेगी या नहीं, यह उसी दिन तय हो जाएगा. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे स्टार क्रिकेटरों के बेटों पर, जिन्होंने आईपीएल खेला है. (Arjun Tendulkar/Instagram)