Yamaha ने लॉन्च की FZ सीरीज की नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स– News18 Hindi

Yamaha ने लॉन्च की FZ सीरीज की नई बाइक, जानें कीमत और फीचर्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. यामाहा मोटर इंडिया ने BS 6 मानक के अनुसार अपनी FZ सीरीज बाइक के दो नए एडिशन लॉन्च किया है. जो FZ-FI और FZS-FI है. यामाहा की इन बाइक की कीमत FZ सीरीज की बाइक्स से एक हजार रुपये और 2,500 रुपये ज्यादा है. कंपनी ने FZ-FI बाइक की कीमत एक लाख 3 हजार रुपये रखी है. वहीं FZS-FI बाइक की कीमत एक लाख 7 हजार रुपये है.

FZ-FI और FZS-FI के फीचर्स- यामाहा ने इन बाइक के वजन को 2 किलोग्राम तक कम किया है. ऐसे में इन बाइक्स का वजन 135kg है. ऐसे में इससे बाइक की रफ्तार पहले के मुकाबले और तेज होगी. वहीं यामाहा ने इन दोनों ही बाइक्स मे एक्स ब्लूटूथ कनेक्ट सिस्टम दिया है. आपको बता दें इससे पहले ये सिस्टम केवल Dark Knight edition बाइक में थी. वहीं इस फीचर से राइडर कॉल, ई-लॉक, या बाइक की लोकेशन का पता आसानी से लगा सकेगा.

यह भी पढ़ें: Triumph ने Tiger850 Sport बाइक लॉन्च की, जानें फीचर्स और कीमत

FZ-FI और FZS-FI बाइक्स के कलर- यामाहा ने इन बाइक्स को Matte Red, Dark Matte Blue, Matte Black, Dark Knight and Vintage Edition में लॉन्च किया है. वहीं कंपनी ने इन बाइक्स में सिंगल चैनल ABS, LED हैंडलाइट और 140mm के टॉयर दिए है. जो बाइक को बेहतरीन कंट्रोल देते है.

यह भी पढ़ें: Funny Video: इसे देखकर समझें कार के लिए कितना जरूरी है पार्किंग सेंसर

FZ-FI और FZS-FI बाइक्स का इंजन- यामाहा ने इन बाइक्स में 149cc का fuel-injected एयर कूल्ड BS6 इंजन दिया है. जो 12.4bhp की पावर और 13.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इन बाइक्स में कंपनी ने 5 स्पीड ट्रांस्मिशन दिया है और इसने फ़्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर है.

दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत

>> Yamaha FZ-FI: 1.03 लाख रुपये

>> Yamaha FZS-FI (base colours): 1.07 लाख रुपये

>> Yamaha FZ S Vintage Edition: 1.10 लाख रुपये

>> Yamaha FZ S Dark Knight: 1.08 लाख रुपये

FZ-FI और FZS-FI बाइक का मुकाबला Honda XBlade, Bajaj Pulsar NS160, TVS Apache RTR 160 4V जैसी बाइक्स से होगा.





Source link