Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक गणेश चौरसिया, यह बाइक पर दो दोस्तों के बीच में बैठा था,पर यह उस तरफ गिरा जहां सांड खड़ा था
- कम्पू थाना रोड पर सोमवार शाम 6.30 बजे की घटना
- बुधवार सुबह घायल युवक ने तोड़ा दम
सड़क पर उत्पात मचा रहे एक सांड ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। सांड की टक्कर से बाइक सवार उछलकर जमीन पर गिरे। सांड सड़क पर गिरे एक युवक को कुछ दूरी तक घसीटता ले गया। घटना सोमवार शाम 6.30 बजे कम्पू थाना रोड की है। तीनों घायलों को जेएएच में भर्ती कराया गया था। जहां गंभीर रूप से घायल गणेश ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया है। युवक की मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मर्ग कायम कर लिया है।

सड़क पर आए दिन आवारा गाय, सांड हादसों का कारण बन रहे हैं, सड़क से ऐसे ही एक सांड को पकड़ने का प्रयास करता नगर निगम का अमला
शहर के गुढ़ा स्थित नादरिया की माता मंदिर के पास निवासी 40 वर्षीय निवासी गणेश चौरसिया पेशे से प्लंबर है। सोमवार को वह अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्तों बल्लू कुशवाह और नारायण सिंह कुशवाह के साथ काम करने के लिए मांडरे की माता के पास गया था। शाम को तीनों एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। अभी वह कंपू रोड पर पुलिस थाने से कुछ आगे ही पहुंचे थे कि सड़क पर एक काला सांड उत्पात मचा रहा था। बाइक बल्लू चला रहा था और गणेश बीच में बैठा था। सबसे पीछे नारायण था। बल्लू ने सांड बचने के लिए बाइक सड़क किनारे पर की, लेकिन सांड ने तेजी से आकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों उछलकर जमीन पर गिरे। इसके बाद गणेश को घसीटते हुए सांड कुछ दूरी तक ले गया। इसी समय वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। किसी ने पानी फेंका तो सांड वहां से भाग गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। बल्लू और नारायण को मामूली चोट थीं। पर गणेश सिर और सीने पर गंभीर चोट लगने से नाजुक स्थिति में था। बुधवार सुबह जिंदगी और मौत के बीच झुल रहे गणेश ने भी दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना पर कंपू थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
पत्नी से तलाक के बाद अकेला रह रहा था
मृतक गणेश के बारे में पता लगा है कि उसका पत्नी से तलाक दो साल पहले हुआ है। उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन दोनों बच्चे अपनी मां के साथ ही रहते हैं। वह यहां अकेला रह रहा था।
आवारा पशु हर दिन बन रहे हादसे का कारण
सड़क पर आवारा पशु हर दिन सड़क दुर्घटना या इस तरह के हादसों का कारण बन रहे हैं। दिन में वाहनों से ज्यादा आवारा पशु सड़क पर नजर आते हैं। हाल ही में नगर निगम ने आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए अभियान भी चला रहा है।
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे
सड़क पर आवारा पशु जैसे गाय, सांड से पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। कुछ चर्चित हादसे इस प्रकार हैं।
-4 मई 2018 को कोचिंग से लौट रही छात्रा शुभी को सड़क पर लड़ रहे दो सांड ने अपनी चपेट में लिया था। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई थी।
-5 मार्च 2020 को गोशपुरा नंबर-1 निवासी 30 वर्षीय सूरज खरे पुत्र राजेश खरे को सांड ने पीछे से टक्कर मारी। जिसमें सूरज ने 6 दिन इलाज के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
-दिसंबर 2019 में 65 साल के रामस्वरूप प्रजापति निवासी उरवाई गेट को भी सड़क पर इसी तरह सांड ने टक्कर मारी थी।