कायाकल्प अवॉर्ड मूल्यांकन: जेपी अस्पताल पहुंची निरीक्षण करने टीम; ओपन बैठक से डॉक्टर-नर्स नदारद, चेयरमैन ने सिविल सर्जन से पूछा कहा हैं

कायाकल्प अवॉर्ड मूल्यांकन: जेपी अस्पताल पहुंची निरीक्षण करने टीम; ओपन बैठक से डॉक्टर-नर्स नदारद, चेयरमैन ने सिविल सर्जन से पूछा कहा हैं


  • Hindi News
  • National
  • Inspection Team Reached Jaypee Hospital Doctor Nurse Absent From Open Meeting, Chairman Asked Civil Surgeon To Say

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बैठक में डॉक्टर-नर्स पहुंचे तो टीम उठ कर अस्पताल का निरीक्षण करने निकल गई

कायाकल्प अवार्ड के लिए जयप्रकाश अस्पताल का निरीक्षण करने स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम बुधवार सुबह 10 बजे पहुंची। अस्पताल को पहले ही पूरी तरह तैयार किया गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम में एनएचएम के एडिशनल डॉयरेक्टर पंकज शुकला, एनएचएम के कंसल्टेंट डॉ. विवेक मिश्रा और एम्स के डॉक्टर सागर शामिल थे। करीब 10.30 बजे टीम ने अस्पताल में ओपन बैठक शुरू की। इसमें सभी रिकॉर्ड मंगाए गए। इस बीच ओपन बैठक में टीम के चेयरमैन डॉ. पंकज शुक्ला ने दो से तीन बार भी डॉक्टर, नर्स को बुलाने के बावजूद नहीं आने पर कहा कि हम जिस भी अस्पताल में गए, वहां पर डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ समेत अन्य की तीन अलग-अलग टीम होती है। आपकी टीमें कहां है। इस पर सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव इधर-उधर देखकर बोले कि उनको बुला रहे है। जब तक डॉक्टर और नर्स की टीमें पहुंची तो टीम बैठक से उठकर अस्पताल में निरीक्षण करने निकल गई।

टीम को बताया फायर एनओसी के लिए कर दिया आवेदन

अस्पताल के बाहर मरीज और उनके परिजनों को माइक से मॉस्क पहनने, दो गज की दूरी समेत अन्य दिशा निर्देश का पालन करने को कहा जा रहा था। बिल्डिंग का रंगरोगन से लेकर साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा गया था। टीम ने ओपन बैठक में बायोमेडिकल वेस्ट, रेडियोलॉजी से संबंधित लाइसेंस, एसओपी, पानी की टेस्टिंग, स्टाफ की मेडिकल जांच से संबंधित सभी रिकॉर्ड देखे गए। फायर एनओसी को लेकर टीम ने अस्पताल प्रबंधन से पूछा तो जवाब मिला कि उसके लिए आवेदन कर दिया गया।

पीएचक्यू में डॉक्टर तो आपने क्यों भेजा

डॉक्टर पंकज शुक्ला ने जयप्रकाश अस्पताल के डॉक्टर दिनेश गर्ग की ड्यूटी पीएचक्यू स्थित टीकाकरण केन्द्र में लगाने पर सिविल सर्जन से पूछा कि पीएचक्यू में डॉक्टर तैनात है। ऐसे में आपके यहां से डॉक्टर को क्यों भेजा। इस पर सिविल सर्जन ने सीएमएचओ की तरफ से आदेश आने की बात कही।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ओपन बैठक में अस्पताल के रिकॉर्ड का निरीक्षण करते हुए।

जनवरी में सिर्फ 36 फीडबैक

जयप्रकाश अस्पताल को मेरा अस्पताल पोर्टल पर सिर्फ 36 फीडबैक मिले। इस पर डॉक्टर पंकज शुक्ला ने कहा कि हम प्रतिदिन 15 फीडबैक का लक्ष्य रखा है। ऐसे में सिर्फ 36 फीडबैक बहुत कम है। वह इसको देखेंगे कि पोर्टल पर कोई तकनीकी गड़बड़ी के कारण तो ऐसा नहीं हो रहा।

क्या है कायाकल्प अवार्ड

प्रदेश सरकार ने 2016 में जिला अस्पतालों के लिए हर साल कायाकल्प अवॉर्ड देना शुरू किया है। इसमें अस्पताल में इलाज की सुविधाएं, साफ सफाई, प्रबंधन समेत अन्य सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया जाता है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पतालों को नंबर देती है। इसमें पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले अस्पताल को 50, 20 और 10 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाता है। वहीं, 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले अस्पतालों को तीन-तीन लाख रुपए का सांत्वना पुरुस्कार दिया जाता है।



Source link