गली में एक्टिवा पर केक रख मनाई बर्थडे पार्टी, मोमबत्ती बुझते ही हुई फायरिंग, अब वीडियो लेकर घूम रही पुलिस– News18 Hindi

गली में एक्टिवा पर केक रख मनाई बर्थडे पार्टी, मोमबत्ती बुझते ही हुई फायरिंग, अब वीडियो लेकर घूम रही पुलिस– News18 Hindi


ग्वालियर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में बदमाशों के हौशले बुलंद हैं. पिछले तीन महीने में पिस्टल से फयरिंग (Firing) का चाैथा वीडियो (Video) बीते मंगलवार को वायरल हुआ. इस वीडियो में युवकों का ग्रुप नजर आ रहा है, जो कि काले रंग की एक्टिवा पर रख केक काटकर जन्मदिन मना रहे हैं. वीडियो में दो युवक पिस्टल से फायर करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो घास मंडी का बताया जा रहा है. क्योंकि काले रंग की एक्टिवा का नंबर एमपी 07 लिखा हुआ साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो को आधार कर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इन युवकों की पहचान करने के लिए घास मंडी की गलियों में वीडियो लेकर घूम रही है. इस वीडियो में आठ-दस युवक काले रंग की एक्टिवा के पास नजर आ रहे हैं. इस गाड़ी पर केक रखा हुआ है. जबकि एक युवक केक पर लगी मोमबत्ती को जलाता है और उसी समय लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर दूसरी तरफ आता है. केक पर लगी मोमबत्ती युवक के फूंक मारकर बुझाने पर पिस्टल से फायर करता है, इसके बाद बह पिस्टल को अपने दूसरे साथी को पकड़ा देता है.

फिर दूसरा फायर

यह युवक पिस्टल से दूसरा फायर करता है. यह वीडियो घास मंडी की गलियों का बताया जा रहा है. जिस गली में फायरिंग हुई है, पुलिस लोगों को वीडियो दिखा कर आरोपियों की पहचान कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस आरोपियों तक पहुंच नहीं सकी है. ग्वालियर में इससे पहले भी सार्वजनिक स्थानों पर फायर के मामले सामने आ चुके हैं. ज्यादातर मामलों में शरारत के उद्देश्य से ऐसा करना पाया जाता है.





Source link