मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इन युवकों की पहचान करने के लिए घास मंडी की गलियों में वीडियो लेकर घूम रही है. इस वीडियो में आठ-दस युवक काले रंग की एक्टिवा के पास नजर आ रहे हैं. इस गाड़ी पर केक रखा हुआ है. जबकि एक युवक केक पर लगी मोमबत्ती को जलाता है और उसी समय लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर दूसरी तरफ आता है. केक पर लगी मोमबत्ती युवक के फूंक मारकर बुझाने पर पिस्टल से फायर करता है, इसके बाद बह पिस्टल को अपने दूसरे साथी को पकड़ा देता है.
फिर दूसरा फायर
यह युवक पिस्टल से दूसरा फायर करता है. यह वीडियो घास मंडी की गलियों का बताया जा रहा है. जिस गली में फायरिंग हुई है, पुलिस लोगों को वीडियो दिखा कर आरोपियों की पहचान कर रही है. हालांकि अब तक पुलिस आरोपियों तक पहुंच नहीं सकी है. ग्वालियर में इससे पहले भी सार्वजनिक स्थानों पर फायर के मामले सामने आ चुके हैं. ज्यादातर मामलों में शरारत के उद्देश्य से ऐसा करना पाया जाता है.