नव-विवाहिता फंदे से झूली: पति-पत्नी के बीच चल रही थी अनबन, पड़ोस में टीवी देखने गए सास और पति तो महिला ने छोटे बच्चे के सामने फांसी लगाकर दी जान

नव-विवाहिता फंदे से झूली: पति-पत्नी के बीच चल रही थी अनबन, पड़ोस में टीवी देखने गए सास और पति तो महिला ने छोटे बच्चे के सामने फांसी लगाकर दी जान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Sagar Suicide Casel Newly Married Woman Commits Suicide By Hanging Infront Of Her Baby In Madhya Pradesh Sagar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटना के बाद शव को फंदे से उतार कर जांच करती बहरोल पुलिस।

  • बहरोल थाना क्षेत्र के सेसई साजी गांव का मामला, पुलिस जांच में जुटी
  • महिला के है तीन बच्चे, घटना के वक्त छोटा बेटा कमरे में था मौजूद

बहरोल थाना क्षेत्र के सेसई साजी गांव में एक नवविवाहिता महिला ने घर के पहले फ्लोर पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त कमरे में महिला का सबसे छोटा करीब डेढ़ साल का बेटा मौजूद था। जिसके सामने ही मां ने सुसाइड किया, जबकि पति और सास पड़ोस में ही टीवी देखने के लिए गए हुए थे। लौटकर आकर देखा तो महिला फंदे पर लटकी मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। बहरोल थाना टीआई कृपाल सिंह ने बताया कि सेसई साजी गांव में रहने वाली महिला ज्योति पति संदीप उर्फ लोटन लोधी (26) के तीन बच्चे हैं। ज्योति की शादी करीब 6 वर्ष पहले संदीप से हुई थी। ज्योति का मायका मालथौन के बड़ी बरोदिया गांव में है। मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे महिला की सास व पति पड़ोस में ही टीवी देखने के लिए चले गए। घटना के वक्त ज्योति का सबसे छोटा बेटा उसके साथ ही था। पति व सास रात में लौटकर घर आए तो ज्योति घर के ऊपर वाले फ्लोर में रस्सी के फंदे से लटकी मिली। पति संदीप ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंची। ज्योति का शव फंदे से उतारकर नव-विवाहित होने से मौके पर तहसीलदार को बुलाकर पंचनामा तैयार कराया गया। इसके बाद बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। टीआई कृपाल सिंह ने बताया कि मायके पक्ष से पूछताछ पति-पत्नी के बीच अनबन की बात सामने आई है। इनके बीच पहले भी नोंक-झोंक हुई थी, लेकिन थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर सुसाइड के कारणों की जांच कर रही है।



Source link