फ्लाय बिग: आज चलने वाली अहमदाबाद फ्लाइट भी कैंसिल;कंपनी बता रही ऑपरेशनल कारण, लेकिन यात्री ही कम मिले

फ्लाय बिग: आज चलने वाली अहमदाबाद फ्लाइट भी कैंसिल;कंपनी बता रही ऑपरेशनल कारण, लेकिन यात्री ही कम मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Today’s Ahmedabad Flight Is Also Canceled; The Company Is Giving An Operational Reason, But Passengers Are Less

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल से अहमदाबाद के बीच पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिलने से कंपनी ने फ्लाइट के दूसरे फेरे को कैंसिल कर दिया।

  • इसके पहले सोमवार को चलने वाली पहली कमर्शियल फ्लाइट को भी कंपनी ने कैंसिल कर दिया था

नई एयरलाइंस कंपनी फ्लाय बिग की बुधवार को चलने वाली भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया है। इसके पहले सोमवार को चलने वाली पहली कमर्शियल फ्लाइट को भी कंपनी ने कैंसिल कर दिया था। भोपाल से अहमदाबाद के बीच पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिलने से कंपनी ने फ्लाइट के दूसरे फेरे को कैंसिल कर दिया। जबकि, कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को भेजे ई-मेल में 10 फरवरी तक फ्लाइट कैंसिल रखने का कारण ऑपरेशनल बताया है।

अब संभावना है कि यह फ्लाटस 12 फरवरी से फिर शुरू हो सकती है। राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम ने भी बताया कि कंपनी ने कारण ऑपरेशनल बताया है। इंडिगो ने फ्लाय बिग की अहमदाबाद फ्लाइट शुरू होने से पहले भोपाल से लखनऊ-अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू कर दी थी।

दो फ्लाइट होने से बनी ये स्थिति
अचानक इंडिगो की अहमदाबाद फ्लाइट शुरू होने से फ्लाय बिग को उतनी संख्या में यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। फ्लाय बिग के जीएम तारिक अब्बासी ने सोमवार को फ्लाइट कैंसिल करने का कारण डीजीसीए का तकनीकी मामला बताया था, लेकिन सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद के लिए दो फ्लाइट होने के कारण यात्रियों की संख्या में कमी है।



Source link