Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्मार्ट मीटर
अभी तक घरेलू उपभोक्ताओं को देखा जाए तो गत वर्ष सैकड़ों काॅलोनियों में घर-घर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। वही मीटर के साथ ही चीफ भी लगाई गई है। अब इस वर्ष भी घर-घर उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के लिए तैयारियां हो चुकी है। उसे अनुसार ऑर्डर भी लिए गए और उस मीटर मिलते ही यह काम भी शुरू होने जा रहा है। बताया जाता है कि इसके साथ ही पिछले दिनों दूसरे चरण में औद्योगिक क्षेत्र में बड़े उपभोक्ताओं जिनको कमर्शियल मीटर लगाना है, वहां पर भी अब स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाने के साथ ही सीएमडी कार्यालय से भी निर्देश मिले हैं।
पहले जहां पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रदेश में काम करने वाली तीनों कंपनियों को निर्देशित किया गया था, वही अभी हाल ही में सीएमडी कार्यालय से भी पत्र जारी हुआ है और उसके अनुसार अब घर-घर मीटर लगाने के बाद औद्योगिक क्षेत्र पालदा से लेकर सांवेर रोड पोलोग्राउंड से लेकर भागीरथपुरा और बाणगंगा के साथ-साथ अन्य इलाकों में भी इस तरह के मीटर लगाए जाएंगे।
अभी हाल ही में उद्योगपतियों के कारखानों से लेकर फैक्ट्री और बड़ी दाल मिलों के साथ ही अन्य पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली अधिकारियों के मुताबिक 10 किलो और इससे भी अधिक लोड वालों को पहली प्राथमिकता से मीटर लगाए जाएंगे ताकि उनको स्मार्ट मीटर के माध्यम से बेहतर काम हो सकता है। इसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं जिनको 1 किलो से लेकर 3 किलो या लोड 5 किलो तक के रहते हैं उनको भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। फिलहाल शहर में बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं। अब औद्योगिक क्षेत्र में भी इस तरह का काम होने जा रहा है, इससे बिजली कंपनी को अधिक राजस्व भी मिलेगा।