Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शुभि की मां के अकाउंट से निकाले गए 45 हजार रुपए।
- मकरोनिया के नेहा नगर में रहने वाली छात्रा शुभि केशरवानी के साथ हुई ऑनलाइन ठगी
- छात्रा ने एसपी से की शिकायत, झारखंड के नंबर से आया था ठग का फोन
नौकरी के नाम पर एक छात्रा के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने बीकॉम की छात्रा को अकाउंट व फायनेंस में नौकरी पक्की बताकर फोन पर पहले बैंक खातों की डिटेल मांगी और फिर उनमें जमा 45 हजार रुपए निकाल लिए। घटना मंगलवार दोपहर की है। छात्रा ने इसकी शिकायत एसपी से की है। ठग का मोबाइल नंबर अभी भी ऑन बता रहा है, लेकिन फोन अटैंड नहीं हो रहा। मोबाइल नंबर झारखंड का बताया जा रहा है।
20 हजार रुपए सैलरी का दिया लालच
मकरोनिया के नेहा नगर में रहने वाली बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा शुभि केशरवानी ने करीब 15 दिन पहले ऑनलाइन साइट शाइन डॉट कॉम पर नौकरी के लिए रिज्यूम सबमिट किया था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे छात्रा के पास मोबाइल नंबर 9971852265 से फोन आया और किसी महिला ने बात की। उसने छात्रा को बताया कि मैं दिल्ली से बात कर रही हूं और नौकरी के लिए एचआर सेक्शन वाले फोन पर ही आपका इंटरव्यू लेना चाहते हैं। इंटरव्यू के बाद महिला ने शुभि से कहा कि आपकी नौकरी अकाउंट व फायनेंस डिपार्टमेंट के लिए पक्की हो गई है। वर्क ऑफ होम के तहत नौकरी घर से ही करनी होगी। इसके बाद शुभि को 20 हजार रुपए सैलरी देने का लालच देकर उस महिला ने अकाउंट डिटेल ले ली।
तीन किश्तों में निकाले 44 हजार
शुभि ने बताया कि पहले उसने अपने यूनियन बैंक खाते की डिटेल दी, लेकिन उसमें एक हजार रुपए बैलेंस होने से ठग महिला ने कहा कि कम से कम 3 हजार रुपए मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है। शुभि ने अपनी मां किरण केशरवानी के बैंक खाते की डिटेल महिला को दे दी। जैसे ही डिटेल दी तो तुरंत खाते से 13 हजार रुपए कटने का मैसेज शुभि के मोबाइल पर आ गया। इसके थोड़ी देर पर 10 और फिर 21 हजार रुपए खाते से कट गए। इसके बाद शुभि के खाते में जमा एक हजार रुपए भी ठगों ने निकाल लिए और दोनों खाते में बैलेंस जीरो कर दिया।
एक घंटे में पैसे रिटर्न करने का कहा
शुभि ने जब ठग महिला के नंबर पर फोन कर खातों से 45 हजार रुपए कटने की बात कही तो महिला ने लाइन पर एचआर से किसी रोहन सक्सेना नाम के व्यक्ति से बात करा दी। रोहन ने शुभि को बताया कि एक घंटे के अंदर आपके पैसे रिटर्न हो जाएंगे। एक घंटे इंतजार करने के लिए कहा। एक घंटे बाद पैसे वापस न आने पर जब शुभि ने उस नंबर पर रिटर्न कॉल किया तो कॉल अटैंड नहीं हुआ। इसके बाद शुभि ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉ. अंकलेश्वर दुबे को पूरा घटनाक्रम बताया और उन्होंने शाम को शुभि के साथ एसपी ऑफिस जाकर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। डॉ. अंकलेश्वर दुबे ने बताया कि एसपी ने ठगों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।