बोरी अभयारण्य पहुंचे अभिनेता: धाकड़ के विलन अर्जुन रामपाल ने चूरना में कहा- वाह, बहुत खूबसूरत जंगल है

बोरी अभयारण्य पहुंचे अभिनेता: धाकड़ के विलन अर्जुन रामपाल ने चूरना में कहा- वाह, बहुत खूबसूरत जंगल है


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद/इटारसी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म धाकड़ की शूटिंग से समय निकालकर बोरी अभयारण्य पहुंचे अर्जुन

  • शूटिंग से समय निकालकर बोरी अभयारण्य पहुंचे अर्जुन

फिल्म धाकड़ में खतरनाक विलन के रोल में आ रहे अभिनेता अर्जुन रामपाल मंगलवार को बोरी अभयारण्य के चूरना फाॅरेस्ट क्षेत्र में पहुंचे। वहां का नजारा देखकर अर्जुन ने कहा – वाह, बहुत ही खूबसूरत जंगल है। फिल्म धाकड़ में कंगना रनौत स्पेशल एजेंट अग्नि की भूमिका में है। फिल्म में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल का किरदार भी है।

रामपाल खूंखार विलन रुद्रवीर बने हैं। उनका लुक डार्क है और शरीर पर टैटू हैं। फिल्म की शूटिंग पचमढ़ी के बाद सारनी में चल रही है। फिल्म कोल माफिया पर आधारित है। अभयारण्य के अधिकारी धीरज सिंह चौहान, अनिल शुक्ला ने उन्हें भ्रमण करवाया और बोरी अभयारण्य के इतिहास के बारे में कहा यह भारत का प्रथम रिजर्व फॉरेस्ट है। यहां के गांवों का विस्थापन कर टाइगर रिजर्व बनाया गया है।

जबलपुर है जन्मस्थान

अर्जुन रामपाल चूरना में तीन घंटे तक रुके। उनका जन्म मप्र के जबलपुर का है। वे चक्रव्यूह और सत्याग्रह फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मप्र के भोपाल व होशंगाबाद जिले में आ चुके हैं।



Source link